आनलाइन फिटनेस स्पर्धा में हंसराज पूनिया अव्वल

जिला एथलेटिक संघ की ओर से छह जून से चल रही आनलाइन फिटनेस प्रतियोगिता के फ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:15 PM (IST)
आनलाइन फिटनेस स्पर्धा में हंसराज पूनिया अव्वल
आनलाइन फिटनेस स्पर्धा में हंसराज पूनिया अव्वल

मेरठ,जेएनएन। जिला एथलेटिक संघ की ओर से छह जून से चल रही आनलाइन फिटनेस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रतिभागियों ने पूरी ताकत दिखाई। 14 वर्ष आयु वर्ग में हंसराज पूनिया ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया।

रविवार को फाइनल राउंड में सभी वर्ग में प्रतिभागियों को 40-40 सेकंड का समय दिया गया था, जिसमें उन्होंने आनलाइन एक्सरसाइज की। प्रतियोगिता के समापन पर उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव पीके श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 के चलते बच्चों में इस प्रकार का जोश और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए जिला एथलेटिक संघ का प्रयास सराहनीय है। संघ के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने कहा कि नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन आगे भी चलते रहेंगे। सचिव अनु कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट ईमेल से भेजा जाएगा। शीर्ष 10 स्थान पाने वाले को मेरिट सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। निर्णायक मुनेंद्र तेवतिया, बादल, अंकुर कुमार, शेखर कपासिया, अरुण कुमार, विजय शर्मा, वरुण, दीपा, विक्रांत, अंशुली, सचिन भाटी रहे।

सात से 41 साल का दिखा दमखम

प्रतियोगिता में 41 साल की गणित की शिक्षिका प्रीति गर्ग ने सातवां स्थान प्राप्त किया। उनकी मेहनत को देखकर निर्णायक भी दंग रहे। सबसे कम आयु वर्ग में सात साल की इलाक्षी जैन ने भी प्रतिभाग किया।

ये रहे टाप-3 विजेता

बालक वर्ग-

14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग-

हंसराज पुनिया 99 अंक, विशाल ठाकुर 93 अंक, अभिषेक राठी 92 अंक।

14 वर्ष से कम आयु वर्ग-

युग गौतम 104 अंक, कृत यादव 94 अंक, कृष भाटी 91 अंक।

बालिका वर्ग -

14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग-

पूर्णिमा राजपूत 65 अंक, अवीका 59 अंक, रुपाली शर्मा 58 अंक।

14 वर्ष से कम आयु वर्ग-

खुशी पाहवा 65 अंक, अनिष्का श्री 63 अंक, दिया शिवाच 56 अंक।

chat bot
आपका साथी