गुरुजी संख्या में कम थे, पर मतदान में हौसले बुलंद थे

उप्र विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक व स्नातक चुनाव में स्नातकों की तुलना में शिक्षक वोटरों की संख्या भले ही काफी कम थी लेकिन मतदान करने में उनके हौसले बुलंद थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:30 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:30 AM (IST)
गुरुजी संख्या में कम थे, पर मतदान में हौसले बुलंद थे
गुरुजी संख्या में कम थे, पर मतदान में हौसले बुलंद थे

मेरठ, जेएनएन। उप्र विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक व स्नातक चुनाव में स्नातकों की तुलना में शिक्षक वोटरों की संख्या भले ही काफी कम थी, लेकिन मतदान करने में उनके हौसले बुलंद थे। स्नातकों के मुकाबले शिक्षक सीट पर करीब 20 फीसद अधिक शिक्षकों ने मतदान किया। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। शिक्षक सीट के लिए मेरठ व सहारनपुर मंडल के सभी नौ जिलों में 62.60 व स्नातक पर कुल 42.86 फीसद मतदान हुआ है। स्नातकों की तुलना में 19.74 फीसद अधिक शिक्षकों ने मतदान किया। मेरठ जिले में शिक्षक सीट पर 66.39 और स्नातक पर 43.63 फीसद मतदान हुआ। स्नातकों की तुलना में शिक्षकों ने 22.76 फीसद अधिक मतदान किया। मेरठ के साथ ही अन्य जिले में भी शिक्षकों ने मतदान फीसद अधिक रहा। मतदान के लिए जिले में कुल 107 मतदेय स्थल बनाए गए थे। इनमें शिक्षक सीट के लिए 30 व स्नातक के लिए 77 मतदेय स्थल बने थे। मेरठ शिक्षक सीट पर कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे। जबकि स्नातक सीट पर कुल 30 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया। चुनाव के दौरान कमिश्नर व रिटर्निग आफीसर अनीता मेश्राम ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। वहीं, डीएम के. बालाजी ने एसएसपी अजय साहनी के साथ कई मतदान केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया। अब तीन दिसंबर को परतापुर स्थित कताई मिल में मतगणना करायी जाएगी।

शुरू में धीमी रही मतदान की गति

मेरठ खंड शिक्षक व स्नातक सीट पर मतदान की गति शुरू में धीमी रही। सुबह आठ से 10 बजे तक नौ जिलों में स्नातक व शिक्षक सीट पर कुल 6.04 व 9.80, दोपहर 12 बजे तक 15.47 व 27.82, दो बजे तक 27.79 व 46.71 व शाम चार बजे तक 37.82 व 58.38 फीसद मतदान हुआ। वहीं, शाम पांच बजे तक कुल 42.86 व 62.60 फीसद मतदान हुआ। मेरठ में 10 बजे तक क्रमश: कुल आठ व 11, 12 बजे तक 16.50 व 27, दोपहर दो बजे तक 30.15 व 42.64 व शाम चार बजे तक 38.83 व 59.28 फीसद मतदान हुआ। कुल 43.43 व 66.39 फीसद मतदान हुआ।

chat bot
आपका साथी