कोरोना से बचाव को गाइडलाइन का पालन जरूरी, दारुल उलूम के मोहतमिम ने जिंदगी को बताया बेशकीमती

दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने लगातार बढ़ रहे कोरोना पर चिंता व्यक्त की है। कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से मिल रही खबरें डराने वाली हैं। इसकी रोकथाम के लिए जो भी तरीके हैं उन्हें अपनाया जाए।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:44 PM (IST)
कोरोना से बचाव को गाइडलाइन का पालन जरूरी, दारुल उलूम के मोहतमिम ने जिंदगी को बताया बेशकीमती
दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी।

सहारनपुर, जेएनएन। इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता  व्यक्त की है। उन्होंने सभी से इस भयानक बीमारी की रोकथाम के लिए भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन पर अमल करने की अपील की है।शनिवार को जारी बयान में नौमानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से मिल रही खबरें डराने वाली हैं। इसकी रोकथाम के लिए जो भी तरीके हैं, उन्हें अपनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिंदगी को बचाने के लिए अपने जज्बातों की कुर्बानी भी देनी होगी। कहा कि भीड़ से बचने और मास्क लगाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है। नौमानी ने कहा कि इबादतगाहों में सिर्फ उतनी ही संख्या में लोग जाएं, जितनी संख्या की स्थानीय प्रशासन ने इजाजत दी है। कहा कि प्रशासन ने हम सबकी हिफाजत को ध्यान में रखते हुए रात्रि कफ्र्यू की घोषणा की है। इसका उल्लंघन किसी कीमत पर नहीं किया जाए। ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।

chat bot
आपका साथी