पूर्व सासद शाहिद अखलाक का गार्ड फर्जी लाइसेंस रखने के मामले में जेल गया

मेरठ। पूर्व सासद हाजी अखलाक कुरैशी का निजी सुरक्षा कर्मी फर्जी लाइसेंस रखने के मामले में गिर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 04:32 PM (IST)
पूर्व सासद शाहिद अखलाक का गार्ड फर्जी लाइसेंस रखने के मामले में जेल गया
पूर्व सासद शाहिद अखलाक का गार्ड फर्जी लाइसेंस रखने के मामले में जेल गया

मेरठ। पूर्व सासद हाजी अखलाक कुरैशी का निजी सुरक्षा कर्मी फर्जी लाइसेंस रखने के मामले में गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि कई दिन पहले एसएसपी मंजिल सैनी ने शाहिद अखलाक की लग्जरी गाड़ियों में से एक राइफल वह एक बंदूक पकड़ी थी। जब उनके लाइसेंस चेक किए गए तो वह संदिग्ध मिले थे। दोनों लाइसेंस जम्मू के बने हुए थे। पुलिस ने जाच की तो राइफल का लाइसेंस फर्जी निकला। कोतवाली पुलिस ने एक गार्ड को फर्जी लाइसेंस रखने के आरोप में जेल भेज दिया है। वही शाहिद अखलाक कुरैशी का कहना है उसने निजी सुरक्षा कंपनी से यह गार्ड लिए हुए थे। उनके पास फर्जी लाइसेंस था या असली था। उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। उसने गलत काम किया है तो वह जेल गया है।

chat bot
आपका साथी