नशीला जूस पिलाकर रुड़की की महिला से सामूहिक दुष्कर्म, गला घोंटकर हत्‍या का भी प्रयास Muzaffarnagar News

मेरठ से लौट रही महिला के साथ नशीला जूस पिलाकर सामूहिक दुष्‍कर्म का किया। साथ ही हत्‍या करने का भी प्रयास किया गया। पिड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:33 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 01:33 AM (IST)
नशीला जूस पिलाकर रुड़की की महिला से सामूहिक दुष्कर्म, गला घोंटकर हत्‍या का भी प्रयास Muzaffarnagar News
नशीला जूस पिलाकर रुड़की की महिला से सामूहिक दुष्कर्म, गला घोंटकर हत्‍या का भी प्रयास Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। लाकडाउन में रुड़की की एक महिला को नशीला जूस पिलाकर कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करने बजाए पीडि़ता को टरका दिया। हालांकि बाद में रुड़की चुंगी चौकी के दो सिपाही पीडि़ता को अस्पताल में छोड़ आए। पीडि़ता की व्यथा सुनने के बाद भी पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही घटना स्थल का मौका मुआयना करने की जहमत उठाई।

रुड़की (हरिद्वार) निवासी पीडि़त महिला के मुताबिक वह किसी काम से मेरठ गई थी। वहां से लौटते समय शनिवार रात में वह रास्ता भटककर शहर कोतवाली की रुड़की चुंगी क्षेत्र में चली गई। आरोप है कि वहां एक व्यक्ति ने नशीला जूस पिलाकर खेत में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। बाद में जूस पिलाने वाले व्यक्ति ने फोन कर तीन-चार अन्य लोगों को बुला लिया। उन्होंने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोप है कि घटना के बाद आरोपितों ने गला घोंटकर उसकी हत्या का प्रयास किया और गले से सोने की चेन व हाथों के कड़े लूटकर भाग गए। पीडि़ता के मुताबिक वह जूस पिलाने वाले व्यक्ति को भी नहीं पहचानती। बताया कि घटना के बाद वह शहर कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने नाम-पता लिखकर कोतवाली से टरका दिया। इसके बाद वह रुड़की चुंगी चौकी पहुंची। आरोप है कि वहां से दो पुलिसकर्मी उसे महिला अस्पताल छोड़कर चले गए।

मामले की जानकारी कराकर पीडि़ता का मेडिकल कराया जाएगा। उसी आधार पर आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।-अभिषेक यादव, एसएसपी। 

chat bot
आपका साथी