मेरठ में खुला सरकारी धान खरीद का खाता

मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत मेरठ जिले में धान का सरकारी खरीद का खाता खुल गया है। इसमें मवाना क्रय केंद्र पर किसान ने अपना 13.60 कुंतल धान बेचा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:25 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:25 AM (IST)
मेरठ में खुला सरकारी धान खरीद का खाता
मेरठ में खुला सरकारी धान खरीद का खाता

मेरठ, जेएनएन। मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत मेरठ जिले में धान का सरकारी खरीद का खाता खुल गया है। इसमें मवाना क्रय केंद्र पर किसान ने अपना 13.60 कुंतल धान बेचा है। शासन ने मेरठ के लिए एक हजार कुंतल सरकारी धान खरीद का लक्ष्य रखा है। धान बेचने के लिए मेरठ में 29 किसानों ने पंजीकरण कराया है। मेरठ समेत पश्चिमी उप्र के जिलों में एक अक्टूबर से सरकारी धान खरीद 31 जनवरी 2022 तक होगी। सरकार ने कामन धान के लिए 1940 रुपये व ग्रेड-ए धान के लिए 1960 रुपये प्रति कुंतल का मूल्य घोषित किया था। महीपाल सिंह ने बेचा अपना धान

मवाना क्रय केंद्र की क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अर्चना तिवारी ने बताया कि खाद्य विभाग के मवाना क्रय केंद्र पर नंगला काटर के किसान महीपाल सिंह ने अपनी 13.60 कुंतल धान बेचा है। पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते में धान का भुगतान किया जाएगा। यह हैं धान क्रय केंद्र

जिला खाद्य विपणन अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ जिले में धान की सरकारी खरीद के लिए 13 क्रय केंद्र स्थापित हैं। इसमें 12 खाद्य विभाग व एक एफसीआइ का है। विपणन शाखा के 12 क्रय केंद्रों में मेरठ खाद्य प्रथम, मेरठ खाद्य द्वितीय, जेवरी खिर्वा रोड, मेरठ खाद्य तृतीय, सलारपुर, मवाना, पूठखास, सरधना मंडी, मवाना, गणेशपुर, हसनपुर कलां, खरखौदा व भारतीय खाद्य निगम का रामराज मंडी शामिल है। बता दें कि धान खरीद केंद्रों पर पिछले एक अर्से से अधिकारी व कर्मचारी धान खरीद की बाट जोह रहे थे।

chat bot
आपका साथी