हस्तिनापुर नगर पंचायत में 11 नियुक्तियों पर शासन ने दिए जांच के आदेश, डीएम से मांगी रिपोर्ट Meerut News

नगर पंचायत हस्तिनापुर में वर्ष 2006 से 2017 के बीच कुल 11 कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की गई। शासन ने इन नियुक्तियों पर जांच बैठाते हुए डीएम से रिपोर्ट मांगी है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:30 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 11:30 AM (IST)
हस्तिनापुर नगर पंचायत में 11 नियुक्तियों पर शासन ने दिए जांच के आदेश, डीएम से मांगी रिपोर्ट Meerut News
हस्तिनापुर नगर पंचायत में 11 नियुक्तियों पर शासन ने दिए जांच के आदेश, डीएम से मांगी रिपोर्ट Meerut News

मेरठ, जेएनएन। नगर पंचायत हस्तिनापुर में वर्ष 2006 से 2017 के बीच कुल 11 कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की गई। शासन से बिना पद सृजित कराए ही नियम विरुद्ध ये नियुक्तियां करने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। जिस पर शासन ने जांच बैठाते हुए डीएम से रिपोर्ट मांगी है।

पूर्व विधायक ने सीएम से की थी शिकायत

पूर्व विधायक गोपाल काली ने जनवरी में मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि नगर पंचायत हस्तिनापुर में शासन ने कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति का कोई पद सृजित नहीं किया, लेकिन 2006 से 2017 तक 11 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई। आरोप लगाया कि इनमें सात सफाई कर्मचारी, दो चौकीदार, एक हेल्पर और एक माली शामिल है। आरोप है नगर पंचायत अध्यक्ष पर है कि उन्होंने अपने तथा अपनी पत्नी के कार्यकाल में ये नियुक्तियां की हैं।

नगर पंचायत में नहीं पद सृजन की कोई फाइल

पूर्व विधायक ने शिकायती पत्र में बताया है कि उन्होंने नियुक्तियों के संबंध में आरटीआइ से जानकारी मांगी थी। अधिशासी अधिकारी ने लिखित में जानकारी दी है कि शासन स्तर से पद सृजन के संबंध में कोई पत्रावली नगर पंचायत कार्यालय में उपलब्ध नहीं है।

शासन ने मांगी डीएम से रिपोर्ट

शासन से अनु सचिव बिजेंद्र सिंह ने डीएम मेरठ को आदेश भेजा है। जिसमें पूर्व विधायक की शिकायत की जांच कराने व रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। पूर्व विधायक गोपाल काली का कहना है कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसकी हमने शिकायत की थी। नियुक्ति के अलावा अन्य शिकायतें भी हमने की हैं। डीएम से निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी