खुशखबरी : मेरठ में इस स्कूल ने छह माह की फीस माफ करने का किया ऐलान Meerut News

मेरठ के इस स्‍कूल ने छात्रों के माता-पिता की आर्थिक परेशानी को मद्देनजर रखते हुए मार्च 2020 से अगस्त 2020 अर्थात 6 माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:33 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:33 PM (IST)
खुशखबरी : मेरठ में इस स्कूल ने छह माह की फीस माफ करने का किया ऐलान Meerut News
खुशखबरी : मेरठ में इस स्कूल ने छह माह की फीस माफ करने का किया ऐलान Meerut News

मेरठ, जेएनएन। 12 अगस्त। कोविड 19 के दुष्प्रभाव को देखते हुए नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल शास्त्रीनगर ने अपने छात्रों के माता-पिता की आर्थिक परेशानी को मद्देनजर रखते हुए मार्च 2020 से अगस्त 2020 अर्थात 6 माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया है।

नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर के प्रधानाचार्य एवं एन्टी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा ओमकार गुप्ता ने बताया कि हमने छात्रों के अभिभावकों को आर्थिक राहत देते हुए छह माह की पूरी फीस माफ करनें का निर्णय लिया है।

प्रधानाचार्य डा ओमकार गुप्ता ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से मिडिल क्लास, व्यापारी वर्ग, किसान, मजदूर आदि सभी पूरी तरह से टूट चुके हैं, ऐसी परिस्थिति में हमें आपस में ही एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आना होगा। हमारे इस कदम से सामाजिक समरसता और बन्धुत्व की भावना का विकास होगा और यही हमारा कर्तव्य भी है। मुसीबत के समय एक दूसरे का हाथ पकड़ कर चलना ही स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

chat bot
आपका साथी