कोरोना संक्रमितों के लिए अच्‍छी खबर, मेरठ में संक्रमितों की निश्शुल्क भोजन सेवा करेगा आइआइएमटी, यहां करें संपर्क

कोरोना का प्रकोप बढऩे के साथ ही जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग आगे आने लगे हैं। आइआइएमटी समूह ने ऐसे कोरोना संक्रमित मरीजों की निश्शुल्क भोजन सेवा का बीड़ा उठाया है जिस परिवार के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:38 PM (IST)
कोरोना संक्रमितों के लिए अच्‍छी खबर, मेरठ में संक्रमितों की निश्शुल्क भोजन सेवा करेगा आइआइएमटी, यहां करें संपर्क
मेरठ में संक्रमितों की निश्शुल्क भोजन सेवा करेगा आइआइएमटी।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना का प्रकोप बढऩे के साथ ही जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग आगे आने लगे हैं। आइआइएमटी समूह ने ऐसे कोरोना संक्रमित मरीजों की निश्शुल्क भोजन सेवा का बीड़ा उठाया है, जिस परिवार के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हैं। आइआइएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने बताया कि मेरठ नगरीय व ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजों के घर जो लोग भोजन तैयार करने में असमर्थ हैं, ऐसे परिवारों को आइआइएमटी उनके घरों तक शुद्ध सात्विक भोजन उपलब्ध कराएगा। सुबह दस बजे तक डा. एके चौहान के मोबाइल नंबर 9458638065 पर संपर्क कर भोजन की बुङ्क्षकग करा सकते हैं। दोपहर एक बजे तक दो समय का भोजन घर पहुंचा दिया जाएगा। आइआइएमटी के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष भी यह सेवा की गई थी। इसके अलावा आइआइएमटी आयुर्वेदिक संस्थान से 14 जड़ी-बूटियों से निर्मित ऋषि आयुर्वेदिक काढ़ा निश्शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी