CCSU के छात्रों के ल‍िए अच्‍छी खबर, खेल कोटे में प्रवेश से चूक गए तो घबराइए नहीं फिर मिलेगा मौका

CCSU और उससे जुड़े मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी डिग्री कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया भी चल रही है। इसमें खेल कोटे से जिन छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेना हैउन्हें अभी मौका मिलेगा। 26 नवंबर को विश्वविद्यालय में फिर से किया जा रहा है ट्रायल।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 02:08 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 03:04 PM (IST)
CCSU के छात्रों के ल‍िए अच्‍छी खबर, खेल कोटे में प्रवेश से चूक गए तो घबराइए नहीं फिर मिलेगा मौका
CCSU में खेल कोटे में प्रवेश के ल‍िए फिर मिलेगा मौका।

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी डिग्री कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया भी चल रही है। इसमें खेल कोटे से जिन छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेना है,उन्हें अभी मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय में तीन दिन तक खेल कोटे का ट्रायल लिया गया। उसके बावजूद भी बहुत से छात्र-छात्राएं ट्रायल देने से वंचित रह गए। ऐसे छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने एक मौका और दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने ओपन रजिस्ट्रेशन में पंजीयन कराया था। वह सभी अपने प्रमाण पत्र और स्पोर्ट्स किट के साथ 26 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले फिजिकल फिटनेस टेस्ट में भाग ले सकते हैं। फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। उन्हें कालेज आवंटित कर दिए जाएंगे। उधर, बीपीएस जैसे कोर्स में प्रवेश लेने के लिए भी तीन दिसंबर से ट्रायल शुरू हो रहा है। जो आठ दिसंबर तक चलेगा। यह ट्रायल विश्वविद्यालय परिसर में ही किया जाएगा। जिसमें मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी कालेजों में प्रवेश के लिए ट्रायल लिया जाएगा। आज है बीपीएड का फिजिकल मंगलवार को विश्वविद्यालय में बीपीएड में प्रवेश के लिए ट्रायल लिया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी