मेरठ में घर पर सो रहे किसान परिवार पर पहले डाला नशीला स्प्रे, फिर ले उड़े 50 तोले सोना और कैश

मेरठ में अपराधियों का दुस्‍साहस रोकने में पुलिस नाकाम ही साबित हो रही है। गंगानगर क्षेत्र में किसान के परिवार पर बदमाश नशीला स्प्रे डालकर 50 तोले सोना और नकदी उड़ा ले गए।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:14 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:29 PM (IST)
मेरठ में घर पर सो रहे किसान परिवार पर पहले डाला नशीला स्प्रे, फिर ले उड़े 50 तोले सोना और कैश
मेरठ में घर पर सो रहे किसान परिवार पर पहले डाला नशीला स्प्रे, फिर ले उड़े 50 तोले सोना और कैश

मेरठ, जेएनएन। गंगनहर में एक किसान के घर पर लूट हो गई, लेकिन यह साधारण लूट की तरह नहीं था। बदमाशों ने पहले बदमाशों ने किसान के परिवार पर नशीला स्प्रे डालकर उन्‍हे बेहोशी के हालत में कर दिया और फिर बदमाश लाखों का सोना व नकदी नकदी उड़ाकर ले गए। सुबह पांच बजे जब इस घटना की जानकारी मिली तो परिवार में अवाक रह गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

आधी रात के बाद खंगाली तीन अलमारी 

मामेपुर निवासी किसान विक्रांत चौहान अपनी पत्नी, मां व दो बच्चों के साथ गांव में रहते हैं। विक्रांत का भाई विकास चौहान नोएडा में आइटी कंपनी में मैनेजर है। विक्रांत ने बताया कि शुक्रवार आधी रात के बाद घर के दोनों कमरों में रखी तीन अलमारियों को बदमाशों ने खंगाल दिया। सुबह पांच बजे जाग होने पर घटना की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले किसी नशीले स्प्रे से पूरे परिवार को बेहोश किया। पीडि़त ने बताया कि उनकी तीनों अलमारियों से 650 ग्राम सोने के जेवर व 35 हजार रुपये की नकदी समेत लाखों का माल चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी