छात्राओं ने दी देशभक्ति पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

सरधना के संत जोसेफ ग‌र्ल्स पीजी कालेज व शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में तहत सात दिवसीय प्रतियोगिता का शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:25 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:25 PM (IST)
छात्राओं ने दी देशभक्ति पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति
छात्राओं ने दी देशभक्ति पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

मेरठ, जेएनएन। सरधना के संत जोसेफ ग‌र्ल्स पीजी कालेज व शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में तहत सात दिवसीय प्रतियोगिता का शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डा, मूलचंद गुप्ता, अंबुज प्रकाश, मलखान सैनी, फादर नीलेश, फादर पपुन व डा. शुची प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत नुक्कड़ नाटक का मंचन किया, जिसमें आजादी अमृत मोहत्सव के तहत छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानी, भारत छोड़ो आंदोलन, सरदार पटेल, राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह के बलिदान का मंचन किया। कोआíडनेटर डा. अंजलि मित्तल ने बताया कि 17 व 18 नवंबर को कविता, निबंध, पोस्टर, रंगोली, वेशभूषा आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें शिवानी, तरन्नुम त्यागी, रुबी त्यागी, मीनाक्षी, आकांक्षा, रिजवाना, फरहीन, अमृता सिरोही, रुखसार, आयशा, सारिका भाटिया, आंचल, नूरी, लाइबा, इकरा एजाज, इलमा आदि को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्राचार्य सिस्टर डा. क्रिस्टीना ने सभी का आभार व्यक्त किया। सोनू कुमार, महेश पालीवाल, राजेंद्र सिंह, डा. सुषमा, रंजना, मोनिका, नीतू, कविता, डा. सारिका, डा. राजेश्वरी, शीना, शिवानी, एंजलीना, पूजा, ज्योति व मनु आदि मौजूद रहे।

देशभक्ति पर कैडेट्स ने किया नुक्कड़ नाटक

दबथुवा : श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज में शनिवार को 22 यूपी ग‌र्ल्स बटालियन कैडेट्स ने देशभक्ति पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।

कमांडिग आफिसर कर्नल पंकज साहनी के निर्देशन व लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के मार्गदर्शन में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में कैडेट्स ने देशभक्ति गीत गाकर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। वहीं, लेफ्टिनेंट ने एनसीसी के महत्व को भी बताया। प्रबंधक ओमकरण व प्रधानाचार्य जीत नारायण भारती ने कैडेट्स के कार्य, लगन व प्रयास की सराहना की।

chat bot
आपका साथी