यूजी व पीजी में टापर्स की दौड़ में छात्राएं आगे

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अपने 33वें दीक्षा समारोह की तैयारियों में जुट गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 08:03 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 08:03 AM (IST)
यूजी व पीजी में टापर्स की दौड़ में छात्राएं आगे
यूजी व पीजी में टापर्स की दौड़ में छात्राएं आगे

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अपने 33वें दीक्षा समारोह की तैयारियों में जुट गया है। राजभवन से अभी कोई तिथि तय नहीं हुई है। दिसंबर में संभावित समारोह को देखते हुए मंगलवार को परास्नातक और स्नातक के कुछ विषयों में टापर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें सात दिन के भीतर अभ्यर्थियों को अपना प्रत्यावेदन भेजने को कहा गया है। विवि ने हर विषय में तीन से चार टापर्स की सूची वेबसाइट पर अपलोड की है। पहली टापर्स लिस्ट में स्नातक के सभी विषयों में छात्राएं पहले स्थान पर हैं। परास्नातक के अधिकांश विषयों में भी छात्राओं का दबदबा है। कई विषयों में टाप थ्री में छात्राएं हैं। ये हैं 2021 के टापर्स

कोर्स टापर्स प्राप्तांक प्रतिशत

एलएलबी प्रिसी चौधरी 2003 66.76

बीकाम मुस्कान तोमर 1608 80.40

बीएड हर्षा सेठ 1282 91.57

बीएससी एजी ताप्ति गोयल 3415 79.88

बीएससी आकृति अग्रवाल 1789 89.45

बीएबीएड सारथी आर्य 1522 72.47

एमएससी बाटनी सेजल जैन 1718 85.90

एमएससी केमिस्ट्री रिया 1738 86.90

एमएससी गणित हर्षी गोयल 1954 97.70

एमएससी फिजिक्स शलभ वर्मा 1589 79.45

एमएससी सांख्यिकी गरिमा तोमर 1664 83.20

एमएससी जूलोजी सोनल चौधरी 1677 83.85 एमए प्राइवेट में इनकी सूची जारी

एमए प्राइवेट में शिक्षा, अंग्रेजी, हिदी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, रक्षा संपदा, संस्कृत, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, इतिहास, उर्दू विषय में प्रोविजनल सूची जारी की गई है। इन विषयों में भी छात्राएं नंबरों की दौड़ में आगे हैं।

डीएम ने ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण कर दिए निर्देश : साकेत आइटीआइ परिसर में बनाए गए ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाऊस का डीएम के. बालाजी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने यहां सुरक्षा व्यवस्था के साथ लगाए गए सीसीटीवी की जांच की और सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने बताया कि वेयर हाउस में रखी ईवीएम व वीवीपैट पूरी तरह से सुरक्षित हैं और यहां सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर है। परिसर में लगाए गए सीसीटीवी की जांच भी की गई, सभी कैमरे चलते मिले। डीएम ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है, यह सुचितापूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन का एक आधार है। इस दौरान एडीएम एलए सुलतान अशरफ सिददीकी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी