हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बच्ची की मौत, हंगामा

मवाना के मोहल्ला मुन्नालाल स्थित अहसान कालोनी स्थित मकान की छत के ऊपर से गुजर र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:35 PM (IST)
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बच्ची की मौत, हंगामा
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बच्ची की मौत, हंगामा

मेरठ,जेएनएन। मवाना के मोहल्ला मुन्नालाल स्थित अहसान कालोनी स्थित मकान की छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मोहल्ला वासियों ने शटडाउन लेकर आपूíत बंद कराई लेकिन विद्युत तारों को नहीं हटाने को लेकर हंगामा भी किया।

अहसान कालोनी दिलरूबा चूड़ियों पर मीना लगवाने का काम कराती है। जिसमें आसपास के बच्चे व बड़ी महिलाएं दर्जन के हिसाब से चूड़यिों पर केमिकल लगाकर मीना लगाती हैं। पास ही मधुबन कालोनी निवासी इलियास की 12 वर्षीय पुत्री अफशा भी काम करती है। गुरुवार लगभग 11 बजे केमिकल की केन लेने के लिए वह छत पर गई लेकिन ऊपर से गुजर रहे 11 हजार केवी के तारों की चपेट में आकर मौत हो गई। तारों में चिंगारी निकलने पर होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। हादसे का पता लगने पर लोगों ने बिजलीघर पर सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई लेकिन तबतक बच्ची की मौत हो गई थी।

उधर, बच्ची के स्वजन व मोहल्ले के लोगों ने ऊर्जा निगम पर लाइन नहीं हटाने की तोहमत लगाते हुए हंगामा किया। दारोगा उपेंद्र राणा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया। उक्त मामले में देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। हादसे के बाद एसडीओ राजू पटेल भी मौके पर पहुंचे। -जिन हाथों में होनी चाहिए थी कलम, वह काम कर रहे

नारी सशक्तिकरण के लिए शिक्षा जरूर है लेकिन अफशा क ख सीखने से दूर मजदूरी पर चूड़ियों पर मीना लगाने का काम करती थी। वह चार बहनों में तीसरे नंबर की थी। उसका पिता इलियास मजदूरी करता है। घटनास्थल पर अफशा की बहनें व पिता और मां सरताज भी पहुंच गए लेकिन तारों में करंट होने के चलते बेबस होकर काफी देर तक दूर खड़े रोते रहे। शटडाउन के बाद शव के पास पहुंचे। -अवैध कालोनियां की बसावत बन रही हादसे का सबब

मवाना में कालोनाइजर दिन रात खेती की जमीन पर प्लाटिग कर अवैध कालोनी बसा रहे हैं लेकिन इनका पुरसाहाल लेने वाला कोई नहीं है। राजस्व विभाग को भी लाखों का फटका लगा रहा है। इन अवैध कालोनियों में सुविधा के नाम पर न रास्ते हैं और न ही बिजली आपूíत है। ऊपर से हाईटेंशन, एलटी लाइन शिफ्ट किए बिना ही उनके नीचे मकान खड़े कर दिए। किसी का दोष नहीं, इत्तेफाकन हुआ हादसा

मृतका के पिता इलिलास ने दी तहरीर में कहा है कि अफशा मकान की छत पर खोलते समय इत्तेफाकन विद्युत लाइन की चपेट में आयी। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। इन्होंने कहा..

हाईटेंशन लाइन 40वर्ष पुरानी है जबकि यह बस्ती कुछ वर्ष में ही बनी है। ऊर्जा निगम जिम्मेदार नहीं है लेकिन फिर भी उक्त मामले की जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राजू पटेल,

एसडीएम ऊर्जा निगम, मवाना।

chat bot
आपका साथी