टीकाकरण कराएं, कोरोना से मुक्ति पाएं

भारतीय वैज्ञानिकों पर भरोसा करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:45 PM (IST)
टीकाकरण कराएं, कोरोना से मुक्ति पाएं
टीकाकरण कराएं, कोरोना से मुक्ति पाएं

मेरठ,जेएनएन। भारतीय वैज्ञानिकों पर भरोसा करें। कोविड को रोकने के लिए वैक्सीन कारगर है। वैक्सीन लगाने के बाद हमेशा मास्क लगाएं। दो गज की दूरी बनाए रखें व हाथों को सैनिटाइज करते रहें। चौधरी चरण सिंह विवि के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने कोविड को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में ये बातें कहीं।

विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर मंगलवार को कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। कुलपति, शिक्षक व कर्मचारियों ने हाथों में स्लोगन लेकर जागरूक किया। सभी ने दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, आओ टीकाकरण कराएं.. कोरोना से मुक्ति पाएं। कोविड न बन जाए मजबूरी.. इसीलिए टीका है जरूरी। दवाई भी कड़ाई भी, रहो कही भी, कहीं भी जाओ टीकाकरण अवश्य कराएं, कोविड वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है जैसी तख्तियां हाथों में ले रखी थीं।

टीकाकरण का लिया जायजा

कुलपति प्रो. तनेजा ने स्वामी कल्याण देव चिकित्सालय जाकर टीकाकरण अभियान का जायजा भी लिया। साथ ही सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से आहवान किया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के जो भी शिक्षक, कर्मचारी व परिवार के सदस्य टीका लगवाएं। इस दौरान कार्यवाहक कुलसचिव कमल कृष्ण, चीफ प्राक्टर प्रो. बीरपाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. योगेंद्र सिंह, प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. नवीन चंद्र लोहानी, प्रो. एसएस गौरव, प्रो. जितेंद्र ढाका, प्रो. हरे कृष्ण, मुकेश शर्मा, प्रो. जेएस भारद्वाज, प्रो. अनिल मलिक, प्रो. शैलेंद्र, मनीष मिश्रा, मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

जागरूकता अभियान चलाएं

विवि परिसर के भौतिक विज्ञान, पत्रकारिता विभाग, इतिहास, जेनेटिक एंड प्लांट ब्रीडिग, विष विज्ञान, जंतु विज्ञान विभाग, विधि अध्ययन संस्थान शहर व गांवों में जाकर टीकाकरण अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया। ग‌र्ल्स हास्टल में छात्राओं की कोविड जांच कराई गई।

chat bot
आपका साथी