महिलाओं को ब्यूटी टिप्स दिए व स्केचिग का प्रशिक्षण

भारत विकास परिषद के प्रांतीय महिला एवं बाल संस्कार शिविर के पांचवें दिन गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:15 PM (IST)
महिलाओं को ब्यूटी टिप्स दिए व स्केचिग का प्रशिक्षण
महिलाओं को ब्यूटी टिप्स दिए व स्केचिग का प्रशिक्षण

मेरठ,जेएनएन। भारत विकास परिषद के प्रांतीय महिला एवं बाल संस्कार शिविर के पांचवें दिन गुरुवार को महिलाओं को ब्यूटी टिप्स दिए गए व स्केचिग करना सिखाया।

शिविर के पांचवें दिन मुख्य अतिथि सुनीता खेड़ा रुद्रपुर व विशिष्ट अतिथि कीíत शर्मा रहीं। प्रांतीय महासचिव डा.आर के सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय मार्गदर्शक मेजर एस पी गौड़ ने वंदे मातरम के उद्घोष के साथ की। अध्यक्ष शरद चंद्र ने अतिथियों स्वागत किया। सुनीता खेड़ा ने परिषद हस्तिनापुर प्रांत द्वारा किए जा रहे महिला एवं बाल संस्कार के कार्यक्रमों की सराहना की।

प्रांतीय चेयरमैन महिला एवं बाल संस्कार शिविर नीता दुबलिश ने ब्यूटीशियन राशि मित्रा एवं स्केचिग प्रशिक्षक शिल्पा अग्रवाल का सम्मान किया। राशि मित्रा ने ब्यूटी टिप्स दिये और बताया किस तरह महिलाएं घर पर उपलब्ध संसाधनों से मेकअप कर सकती हैं। शिल्पा अग्रवाल ने बच्चों और महिलाओं को स्केचिग करना सिखाया।

पूर्व प्रांतीय महिला संयोजिका शामली अलका सिंह ने कार्यक्रम में जुड़ी महिलाओं और बच्चों के महाभारत एवं पौराणिक विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे। सरोज कुच्छल ने आभार जताया। संचालन नीता दुबलिश ने किया। कार्यक्रम में अनुराग दुबलिश, नवीन सिघल शैवाल दुबलिश, एस एन बंसल, राजवीर सिंह, अचिन कंसल, मीनू रस्तोगी, आराधना रस्तोगी, नीलम शर्मा, नीलम मित्तल ,अर्चना गुप्ता, कविता मित्तल का योगदान रहा।

पार्क में इंटर लाकिग टाइल्स बिछवाने की मांग: नालंदा कालोनी के वासियों ने पार्क में इंटर लाकिग टाइल्स बिछवाने और नियमित सफाई की मांग को लेकर गुरुवार को नगर पालिका ईओ को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र दिया है। उक्त कार्य जल्द कराने की मांग की।

ईओ सुनील कुमार को दिए गए प्रार्थना पत्र में कालोनी वासी बाला देवी, संजय तोमर, प्रेम सागर, महेंद्र कुमार, राजकुमार सिंह, भूपेंद्र त्यागी आदि ने कहा है कि नालंदा कालोनी में दो पार्क हैं। जिसमें एक पार्क पूर्ण रूप से विकसित है, लेकिन उसमें लंबी घास उग रही है। जिस कारण वहां पर लोग घूम नहीं पाते हैं। कालोनी का पार्क नंबर-2 बड़ा है। कालोनीवसियों ने पार्क की सफाई कराकर इंटर लाकिग टाइल्स बिछवाने की मांग की है। जिससे कालोनी वाली इस पार्क का लाभ उठा सके। ईओ सुनील कुमार ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी