मुजफ्फरनगर में नकल माफिया व गैंगस्टर इमलाख की 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क

रपुर निवासी गैंगस्टर इमलाख की 25 करोड रुपए कीमत की संपत्ति सीज की है। पुलिस ने गांव भमावड़ी पहुंच कर वहां पर निर्माणाधीन व निर्मित बाबा इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी की बहुमंजिला इमारत को सीज कर दिया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:57 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में नकल माफिया व गैंगस्टर इमलाख की 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क
गैंगस्टर इमलाख की 25 करोड़ की संपत्ति सीज।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। रविवार को शहर कोतवाली पुलिस ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध कमाई से अर्जित की गई नकल माफिया व गैंगस्टर इमलाख की करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर सील कर दी। इमलाख शेरपुर में पुलिस पर जानलेवा हमले और पुलिस वाहनों को आग लगाने का भी आरोपित रहा है।

पुलिस पर क‍िया हमला

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि गांव शेरपुर निवासी इमलाख पुत्र इलियास नकल माफिया रहा है। उसने फर्जी अंक पत्र तैयार कराने तथा परीक्षाओं में सामूहिक नकल कराकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी। कुछ वर्ष पूर्व गोहत्या के एक मामले में जब शहर कोतवाली पुलिस ने शेरपुर में छापा मारा था तो इमलाख ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया था। वाहनों में आग भी लगाई थी। शहर कोतवाली का टाप-10 बदमाश इमलाख थाना छपार क्षेत्र के गांव भमावड़ी में बाबा इंस्टीट्यूट आफ एजूकेशन एंड टेक्नोलाजी की बहुमंजिला इमारत तैयार करा रहा था। पुलिस ने इमारत कुर्क कर सील लगा दी। इसके साथ ही थाना छपार के गांव सिमरती में एक करोड़ से अधिक की 41 बीघा भूमि, ताजपुर में 90 लाख की 26 बीघा भूमि तथा थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव सरवट स्थित तीन करोड़ के प्लाट को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बाबा इंस्‍टीट्यूट व मेडिकल कालेज की दो करोड़ की 51 बीघा भूमि तथा कालेज से जुड़े 18 करोड़ की कीमत के चार अन्य भवनों को भी सील कर दिया। इमलाख ने अवैध तरीके से 25 करोड़ की चल व अचल संपत्ति अर्जित की थी, जिसे रविवार को उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत जब्त किया गया। इमलाख को भी हिरासत में लिया गया। एसएसपी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने पुलिस को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। 

chat bot
आपका साथी