गंगा एक्सप्रेस-वे : मेरठ में खरीदी गई 8.54 लाख मीटर जमीन

प्रदेश सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण सितंबर-अक्ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 04:15 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 04:15 AM (IST)
गंगा एक्सप्रेस-वे : मेरठ में खरीदी गई 8.54 लाख मीटर जमीन
गंगा एक्सप्रेस-वे : मेरठ में खरीदी गई 8.54 लाख मीटर जमीन

मेरठ, जेएनएन। प्रदेश सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण सितंबर-अक्टूबर से शुरू कराने की घोषणा की है। उसी के मुताबिक मेरठ से लेकर प्रयागराज तक सभी 12 जनपदों में इसके लिए जमीन खरीद का काम अचानक तेज कर दिया गया है। प्रोजेक्ट की लगभग 58 फीसद जमीन की खरीद कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है, जबकि मेरठ में यह आंकड़ा 47.15 फीसद है। मेरठ में अभी तक 8.54 लाख मीटर जमीन की खरीद 135 बैनामों के माध्यम से व 435 किसानों से की गई है। इसके बदले में उन्हें लगभग 229 करोड़ रुपया दिया जा चुका है।

कोरोना संक्रमण की मार के बाद एक बार फिर से गंगा एक्सप्रेस-वे की गतिविधियों में तेजी दिखाई देने लगी है। प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू कराना चाहती है। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबा यह हाईवे 12 जनपदों से गुजरेगा। सरकार ने सितंबर और अक्टूबर में इसका निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण से पहले जून तक इसकी जमीन खरीद का लक्ष्य रखा गया था, जो कि बाधित हो गया। अब माना जा रहा है कि जुलाई अंत तक जमीन खरीद का कार्य लगभग पूरा कर लिया जाएगा।

प्रोजेक्ट की 58 फीसद जमीन की खरीद

पूरे प्रोजेक्ट की बात करें तो 12 जनपदों में 6506 हेक्टेयर जमीन में से 3764 हेक्टेयर जमीन यानी लगभग 58 फीसद का क्रय कर लिया गया है। 25,506 बैनामे 40,492 किसानों से किए गए हैं। जमीन के मूल्य के रूप में 3791 करोड़ रुपया का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। मेरठ की बात करें तो 18.10 लाख मीटर जमीन में से 8.54 लाख मीटर जमीन 435 किसानों से 135 बैनामों के माध्यम से खरीदी जा चुकी है। इन किसानों को 229 करोड़ रुपया जमीन की कीमत के रूप में दिया भी जा चुका है। मेरठ में 9 गांवों से गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे की अभी 47.15 फीसद जमीन की खरीद की गई है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस काम में तेजी आई है।

दरें तय करके यूपीडा को भेजीं

गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ जनपद में हापुड़ रोड पर बिजौली गांव से शुरू होना है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग है। इस स्थान की कुछ जमीनों की दरों का निर्धारण नहीं हो सका था। हाल ही में जिला प्रशासन ने बिजौली तथा आसपास के गांवों की गंगा एक्सप्रेस-वे से संबंधित जमीनों की दरों को निर्धारित करके स्वीकृति के लिए यूपीडा को भेज दिया है।

कहां तक पहुंचा गंगा एक्सप्रेस-वे

जिला मेरठ

135 अभी तक बैनामे

435 किसानों से खरीदी जमीन

8,54,834 मीटर जमीन की अभी तक खरीद

9,58,258 मीटर जमीन की खरीद अभी भी बाकी

47.15 फीसद हुई जमीन खरीद

228.75 करोड़ का किसानों को भुगतान

13.86 करोड़ रुपये अदा किया स्टांप शुल्क

2.32 करोड़ रुपये अदा किया निबंधन शुल्क पूरे प्रोजेक्ट की प्रगति

6506 हेक्टेयर जमीन की होनी है खरीद

3764 हेक्टेयर जमीन की हो चुकी खरीद

2741 हेक्टेयर जमीन की खरीद अभी बाकी

25,506 हुए अभी तक बैनामे

40,492 किसानों के खरीदी गई जमीन

3792 करोड़ रुपये का किसानों को अभी तक भुगतान

57.86 फीसद जमीन की हुई है खरीद

chat bot
आपका साथी