यार्ड में डाका डालने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

सर्विलांस और कंकरखेड़ा पुलिस ने राजफाश यार्ड में डकैती का राजफाश करते हुए तीन बदमाशों को पकड़ लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 11:24 PM (IST)
यार्ड में डाका डालने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
यार्ड में डाका डालने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

मेरठ, जेएनएन। यार्ड में डकैती डालने वाले गिरोह का राजफाश करते हुए सर्विलांस और थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार हैं। कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने गाजियाबाद में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था।

सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी विनीत भटनागर और एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी उमेश चंद्रवंशी का कंकरखेड़ा में गाड़ियों का यार्ड है। तीन नवंबर की रात को बदमाशों ने यार्ड में धावा बोल दिया था। दो गार्डो को गंभीर रूप से घायल कर बदमाश दो गाड़ी और अन्य सामान लूटकर ले गए थे। एक गाड़ी अगले दिन क्षेत्र से ही लावारिस हालत में बरामद हो गई थी। एसपी सिटी ने बताया कि सर्विलांस टीम को जानकारी मिली थी कि बदमाश भोला रोड पर माल बेचने के लिए आ रहे हैं। टीम ने कंकरखेड़ा थाना पुलिस के साथ मिलकर तीन बदमाशों को पकड़ लिया। उनकी पहचान सैफ निवासी शोभापुर गांव थाना कंकरखेड़ा, अनस निवासी किदवई नगर गुरुद्वारा रोड मोदीनगर और रिजवान निवासी डिफेंस कालोनी मोदीनगर हुई। लूटी गई गाड़ी में ही बदमाश सामान बेचने जा रहे थे। उनसे राड, चार सीसीटीवी कैमरे, इंजन का पिस्टन, नौ बैट्री, तमंचा और अन्य सामान मिला है। फरार आरोपित इमरान और समीर निवासी खड़ौली गांव थाना कंकरखेड़ा हैं। दो माह पहले बदमाशों ने गाजियाबाद में भी इसी तरह से वारदात की थी। अन्य क्षेत्रों में भी वह घटनाएं कर चुके हैं। वहीं, चर्चा है कि फरार समीर आत्महत्या कर चुका है। हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही।

chat bot
आपका साथी