मेरठ के देहात में युवकों को हनी ट्रैप का शिकार बना रहा गैंग

एक सप्ताह में मुंडाली और नंगलामल के तीन युवकों को हनी ट्रैप में फंसाकर मोटी रकम व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:30 AM (IST)
मेरठ के देहात में युवकों को हनी ट्रैप का शिकार बना रहा गैंग
मेरठ के देहात में युवकों को हनी ट्रैप का शिकार बना रहा गैंग

मेरठ,जेएनएन। एक सप्ताह में मुंडाली और नंगलामल के तीन युवकों को हनी ट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूली जा चुकी है। रकम नहीं देने पर उनकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है। हनी ट्रैप का शिकार युवक पुलिस से शिकायत करने से भी पीछे हट रहे है। यही कारण है कि उक्त गैंग में शामिल युवक और युवतिया लगातार वारदात को अंजाम दे रहे है। सीओ किठौर का कहना है कि पीड़ित मौखिक रूप से भी अपनी बात रखें तो पुलिस कार्रवाई कर देगी।

मुंडाली और नंगलामल के तीन युवकों को एक सप्ताह में हनी ट्रैप का शिकार बना लिया है। उनके वाट्सएप नंबर पर एक युवती मैसेज करती है। उसके बाद धीरे-धीरे वाट्सएप काल शुरू होती है। इतना ही नहीं वीडियो काल भी की जाती है। युवती अपने कपड़े उतारती हैं, साथ-साथ युवकों के भी कपड़े वीडियो काल में उतरवा लेती है। युवक को शाम के समय जंगल में बुलाकर अश्लीलता की जाती हैं, जिसे युवती के साथी मोबाइल में रिकार्ड कर लेते है। उसके बाद युवकों को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल का धंधा शुरू होता है। पीड़ित युवकों ने बताया कि तीनों से करीब साढ़े चार लाख की रकम यह गैंग ऐंठ चुका है। गैंग में 15 लड़के और तीन युवतिया हैं। पीड़ितों ने बताया कि गैंग में मुंडाली गाव के दो, भावनपुर के गाव ज्ञानपुर के दो, मेदपुर का एक तथा राधना के दो व्यक्ति एवं एक लड़की हैं। बाकी लोगों से अभी पीड़ित अनजान है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस के सामने भी इसलिए जाने की हिम्मत नहीं हो रही है। ताकि वह अश्लील वीडियो को वायरल कर दें। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है। पीड़ित शिकायत करें तो पुलिस गोपनीय तरीके से कार्रवाई शुरु कर देगी।

chat bot
आपका साथी