गली ब्वायज ने हाक्स आफ सिंडिकेट को 65 रन से हराया Meerut News

गेम सिटी एरेना स्टेडियम के ग्राउंड पर चल रहे टर्बो जीएनजीसीएल चैलेंजर कप के एलिट श्रेणी नाइट मैच में गली ब्वायज ने हाक्स आफ सिंडिकेट को 65 रन से हराया। विजेता टीम के गेंदबाज अंकित अग्रवाल को मैन आफ द मैच चुना गया।

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 07:01 AM (IST)
गली ब्वायज ने हाक्स आफ सिंडिकेट को 65 रन से हराया Meerut News
विजेता टीम के गेंदबाज अंकित अग्रवाल को मैन आफ द मैच चुना गया।

मेरठ, जेएनएन। किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना स्टेडियम के ग्राउंड पर चल रहे टर्बो जीएनजीसीएल चैलेंजर कप के एलिट श्रेणी नाइट मैच में गली ब्वायज ने हाक्स आफ सिंडिकेट को 65 रन से हराया। विजेता टीम के गेंदबाज अंकित अग्रवाल को चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लेने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। पहले खेलकर गली ब्वायज 20 ओवर में 162 रन पर आलआउट रही। सौरभ ने 58 रन बनाए। हाक्स की ओर से वैभव चतुर्वेदी ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में हाक्स आफ़ सिंडिकेट 16.3 ओवर में 97 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई। अंकित अग्रवाल ने नौ रन देकर चार विकेट लिए। सोमवार सुबह ओपन श्रेणी के मैच में लैमफोर्ड लीपर्स ने जीसीए क्रिकेट एकेडमी को 10 रन से हराया। विजेता टीम के बल्लेबाज दीपक देश को 47 गेंदों में 54 रन लेने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। पहले खेलकर लैमफोर्ड लीपर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। दीपक ने 54 रन बनाए। जीसीए के अभिमन्यु वशिष्ठ ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में जीसीए क्रिकेट एकेडमी 19.3 ओवर में 118 रन पर आलआउट हो गई। शुभम ने 28 गेंदों में 27 रन और आयुष ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए। पंकज अंकित और आदर्श ने दो-दो विकेट लिए। इस अवसर पर मित्तल रबर और टर्बो ब्रांड के मालिक अरुनी मित्तल, गेम सिटी एरिना फाउंडर नलिन अग्रवाल, एबी इंडिया सीईओ भानुदास और आíकटेक्ट राहुल चौधरी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी