घटने लगी है सूरजकुंड श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार की कतार

सूरजकुंड श्मशान घाट पर शवों के अंतिम संस्कार की कतार घट गई। मई के पहले सप्ताह में जहां 60 से अधिक शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:44 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:44 AM (IST)
घटने लगी है सूरजकुंड श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार की कतार
घटने लगी है सूरजकुंड श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार की कतार

मेरठ, जेएनएन। सूरजकुंड श्मशान घाट पर शवों के अंतिम संस्कार की कतार घट गई। मई के पहले सप्ताह में जहां 60 से अधिक शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे थे। अब यह संख्या घटकर 30 के आसपास रह गई है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि गंगा मोटर कमेटी के रजिस्टर पर दर्ज आंकड़े बता रहे हैं।

सूरजकुंड श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार के लिए अप्रैल के दूसरे पखवाड़े से लेकर मई के पहले सप्ताह तक चिता लगाने के लिए जमीन कम पड़ गई थी। एक शव का अंतिम संस्कार हो भी नहीं पाता था कि दो से तीन शव लेकर कतार में एंबुलेंस पहुंच जाती थी। स्थिति ऐसी बन गई थी कि नगर निगम को कोरोना संक्रमित और नान कोविड के शवों के अंतिम संस्कार की अलग-अलग व्यवस्था बनानी पड़ी। श्मशानघाट के पार्किंग क्षेत्र में 34 प्लेटफार्म बनाए गए। एक वक्त ऐसा भी आया कि पार्किंग क्षेत्र में अत्यधिक शवों के अंतिम संस्कार से श्मशानघाट के आसपास के लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई थी। लेकिन सात मई के बाद से लगातार अंतिम संस्कार की कतार घट रही है। इससे यह माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आई है। गंगा मोटर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस समय तो पार्किंग क्षेत्र में चिता लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। गत पांच दिनों में मई के पहले सप्ताह के मुकाबले यहां पहुंचने वाले शवों की संख्या आधी रह गई है। सारी चिताएं प्लेटफार्म पर लग रही हैं। जिनका विधि-विधान से दाह संस्कार कराया जा रहा है। -------------------------

इसका बार चार्ट बनेगा तारीख अंतिम संस्कार संक्रमित शव नान कोविड शव

7 मई 59 22 37

8 मई 51 20 31

9 मई 50 20 30

10 मई 44 14 30

11 मई 30 19 11

12 मई 38 17 21

13 मई 38 18 20

14 मई 23 12 11

15 मई 27 10 17

chat bot
आपका साथी