Freight Train Derail: कानपुर में मालगाड़ी के पलटने से खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर रुकने वाली कई ट्रेनें प्रभावित

Freight Train Derail कानपुर में मालगाड़ी हादसे के बाद खुर्जा जंक्शन रुकने वाली गोमती ब्रह्मपुत्र कलका महानंदा समेत आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया है। इन ट्रेनों को रूट बदलकर कानपुर से मुरादाबाद होते हुए गाजियाबाद निकाला जा रहा है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 12:50 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 02:06 PM (IST)
Freight Train Derail: कानपुर में मालगाड़ी के पलटने से खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर रुकने वाली कई ट्रेनें प्रभावित
कानपुर में मालगाड़ी डिरेल का असर कई स्‍थानों पर पड़ा है।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। Freight Train Derailकानपुर में शुक्रवार की सुबह मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण बुलंदशहर के खुर्जा जंक्‍शन में भी इसका असर दिखा। बता दें कि खुर्जा जंक्शन रुकने वाली गोमती, ब्रह्मपुत्र, कलका, महानंदा समेत आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया है। इन ट्रेनों को रूट बदलकर कानपुर से मुरादाबाद होते हुए गाजियाबाद निकाला जा रहा है। हालांकि इसके चलते असुविधा का सामना कर पड़ रहा है। यात्रियों ने भी रूट परिवर्तन के चलते काफी दिक्‍कतें झेलीं।

24 डिब्‍बे उतरे पटरी से

गौरतलब है कि कानपुर देहात में अंबियापुर स्टेशन के पास मालगाड़ी के करीब 24 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। जिससे खुर्जा जंक्शन रुकने वाली आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हुई है। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर कानपुर देहात क्षेत्र में अमियापुर के निकट शुक्रवार सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर गई और 24 डिब्बे पलट गए। उसके बाद खुर्जा जंक्शन रुकने वाली कई ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है। इसी तरह गाजियाबाद मुरादाबाद होते हुए कानपुर की तरफ ट्रेनें निकाली जा रही है। एक्सप्रेस ट्रेनों के खुर्जा जंक्शन नहीं आने से यात्री भी परेशान हैं। खुर्जा जंक्शन स्टेशन अधीक्षक पीके गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों के प्रभावित होने के संबंध में लगातार अनाउंसमेंट स्टेशन पर कराया जा रहा है। कानपुर में हादसे के कारण नई दिल्ली हावड़ा की अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है।

chat bot
आपका साथी