Cybercrime in Meerut: मेरठ में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे, ऐसे खुला मामला

Cybercrime in Meerut साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवक के मित्रों से पैसे मांगने के मैसेज भेजने शुरू कर दिए। मैसेज का पता लगने पर युवक ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर एसपी क्राइम से शिकायत की है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 02:06 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 02:06 PM (IST)
Cybercrime in Meerut: मेरठ में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे, ऐसे खुला मामला
मेरठ में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे।

मेरठ, जेएनएन। साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवक के मित्रों से पैसे मांगने के मैसेज भेजने शुरू कर दिए। मैसेज का पता लगने पर युवक ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर एसपी क्राइम से शिकायत की है।

यह है मामला

गंगा नगर थाना क्षेत्र के डिफेंस एंक्लेव निवासी अक्षय कुमार ने बताया कि हैकर्स ने उनकी फेसबुक आईडी हैक करके फोटो को चोरी कर लिए। उसके बाद आरोपी ने उन्हीं के फोटो लगाकर फर्जी फ़ेसबुक आईडी बना ली। आरोपित ने अक्षय के मित्रों को समस्या होने का हवाला देते हुए पैसे मांगने के मैसेज भेजने शुरू कर दिए। अक्षय के कई मित्रों ने ठगों के झांसे में आकर हजारों रुपए की रकम ट्रांसफर भी कर दी। आईडी हैक होने का पता लगने पर शनिवार को अक्षय ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर जन सुनवाई कर रहे एसपी क्राइम से शिकायत की है। एसपी क्राइम राम अर्ज ने साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए है। 

chat bot
आपका साथी