सहारनपुर में चौदह इंस्पेक्टर और पांच सब इंस्पेक्टरों के हुए तबादले, थाना प्रभारी हुए लाइन हाजिर

पिछले कई दिनों से लगातार थाना प्रभारियों के बदलने की हो रही चर्चा पर शनिवार की शाम को विराम लग गया। शनिवार की शाम को एसएसपी डा. एस चन्नपा ने 14 इंस्पेक्टरों और पांच सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:05 PM (IST)
सहारनपुर में चौदह इंस्पेक्टर और पांच सब इंस्पेक्टरों के हुए तबादले, थाना प्रभारी हुए लाइन हाजिर
सहारनपुर में चौदह इंस्पेक्टर और पांच सब इंस्पेक्टरों के हुए तबादले।

सहारनपुर, जेएनएन। पिछले कई दिनों से लगातार थाना प्रभारियों के बदलने की हो रही चर्चा पर शनिवार की शाम को विराम लग गया। शनिवार की शाम को एसएसपी डा. एस चन्नपा ने 14 इंस्पेक्टरों और पांच सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए है। नागल, मंडी कोतवाली, बिहारीगढ़, सरसावा आदि थाना प्रभारियों को लाइन भेजा गया है। जबकि नए चेहरों को थाने का चार्ज दिया गया है।

बता दें कि कई दिनों से थाना प्रभारियों के तबादले की चर्चा चल रही थी। किस पुलिसकर्मी का कहा हुआ तबादलामंडी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत का पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर सरिता सिंह का महिला थाने से पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर रणवीर सिंह बड़गांव से अपराध शाखा, इंस्पेक्टर कृष्णपाल सिंह नागल से पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा बेहट से पुलिस लाइन, एसआइ सुरेंद्र सिंह बिहारीगढ़ से पुलिस लाइन, एसआइ प्रवीण कुमार सरसावा से पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर मोनिका चौहान क्राइम ब्रांच से महिला थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार क्राइम ब्रांच से थाना प्रभारी बड़गांव, इंस्पेक्टर राजेश कुमार भारती क्राइम ब्रांच से थाना प्रभारी चिलकाना, इंस्पेक्टर देव सिंह रावत एसएसपी पीआरओ से थाना प्रभारी नागल, इंस्पेक्टर किरणपाल सिंह थाना प्रभारी नकुड़ से थाना प्रभारी बेहट, इंस्पेक्टर अवनीश गौतम जनकपुरी से थाना प्रभारी मंडी, इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह रामपुर मनिहारन से थाना जनकपुरी, इंस्पेक्टर बबलू सिंह चिलकाना से थाना प्रभारी नकुड़, इंस्पेक्टर जसवीर सिंह पुलिस लाइन से थाना प्रभारी रामपुर मनिहारन, एसआइ धर्मेंद्र सिंह देवबंद से थाना प्रभारी सरसावा, एसआइ सतेंद्र नागर गागलहेड़ी से थाना प्रभारी फतेहपुर, मनोज कुमार थानाध्यक्ष फतेहपुर से थाना प्रभारी बिहारीगढ़ बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी