मकबरा डिग्गी व शकूरनगर समेत चार इकाइयां टीकाकरण में पिछड़ी

कोरोना महामारी को पूरी तरह से हराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग जिले भर में जगह-जगह ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:45 AM (IST)
मकबरा डिग्गी व शकूरनगर समेत चार इकाइयां टीकाकरण में पिछड़ी
मकबरा डिग्गी व शकूरनगर समेत चार इकाइयां टीकाकरण में पिछड़ी

मेरठ, जेएनएन। कोरोना महामारी को पूरी तरह से हराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग जिले भर में जगह-जगह टीकाकरण अभियान चला रहा है। अब तक जिले में 15.82 लाख लोगों को पहली डोज व 5.9 लाख को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। अब तक के टीकाकरण अभियान में कुछ टीकाकरण इकाइयां काफी पिछड़ी चल रही हैं। चार इकाइयां तो टीकाकरण के लक्ष्य के सापेक्ष 20 फीसद भी टीके नहीं लगा पाई हैं।

जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार टीकाकरण अभियान में सबसे खराब प्रदर्शन मकबरा डिग्गी का है। इसके अंतर्गत 37908 डोज लगाने का लक्ष्य है। इसमें 2782 ने पहली डोज और 207 ने दूसरी डोज लगवाई है। लिहाजा पहली डोज लगवाने वालों का प्रतिशत 7.34 प्रतिशत और दूसरी डोज का 7.44 प्रतिशत है। इसी प्रकार शकूरनगर में 17.08 ने पहली और मात्र 25.72 ने दूसरी डोज लगवाई है। सरधना में 17.12 फीसद ने पहली और 41.47 ने दूसरी डोज लगवाई है और जाकिर कालोनी में 19.25 फीसद ने पहली और मात्र 28.75 फीसद ने दूसरी डोज लगवाई है। वहीं इन चारों केंद्रों को मिलाकर कुल दस केंद्रों में अब तक चालीस फीसद से भी कम टीकाकरण हुआ है। जिसमें इन चारों के अलावा मवाना, लक्खीपुरा, इस्लामाबाद, लल्लापुरा, जयभीम नगर, जाहिदपुर का नाम शामिल है। इन्होंने कहा..

जिन इलाकों में टीकाकरण प्रतिशत कम है वहां के संभ्रांत लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी समय-समय पर इन इलाकों में विभिन्न माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने में लगा हुआ है।

डा. अखिलेश मोहन, सीएमओ

chat bot
आपका साथी