सहारनपुर के पूर्व सांसद जगदीश राणा का निधन, फरीदाबाद के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस

सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद जगदीश राणा का लंबी बीमारी के बाद फरीदाबाद के एक अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया। काफी समय से चल रहे थे बीमार। वर्ष 2009 में वह सहारनपुर से बसपा के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:05 PM (IST)
सहारनपुर के पूर्व सांसद जगदीश राणा का निधन, फरीदाबाद के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस
सहारनपुर के पूर्व सांसद जगदीश राणा का निधन।

सहारनपुर, जेएनएन। सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद जगदीश राणा का लंबी बीमारी के बाद फरीदाबाद के एक अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह प्रदेश की सपा सरकार में रेशम व लघु उद्योग मंत्री भी रह चुके थे।

कांग्रेस से राजनीति में कदम रखने वाले जगदीश राणा ने समाजवादी पार्टी से पहला चुनाव मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से वर्ष 1991 में जीता और इसी सीट से वे लगातार 1996 और 2002 में भी विजयी रहे। 2003 में सपा सरकार में उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में रेशम व लघु उद्योग मंत्री का दायित्व संभाला। वह मुलायम सिंह यादव परिवार के करीबियों में शामिल रहे। वर्ष 2009 में वह सहारनपुर से बसपा के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए।

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में बेहट से उनके छोटे भाई महावीर राणा बसपा के टिकट पर विजयी हुए। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले जगदीश राणा और भाई महावीर राणा ने भाजपा की सदस्यता ले ली थी। मूलरूप से गांव जीवाला निवासी जगदीश राणा का महानगर के अहमद बाग में निवास है। परिवार में पत्नी संतोष राणा, पुत्र अजय प्रताप राणा व विजय प्रताप राणा व एक पुत्री है, जिसकी शादी हो चुकी है। जगदीश राणा, परिवार में तीन भाई हैं। हेम सिंह राणा फरीदाबाद में कारोबार करते हैं जबकि महावीर राणा अहमद बाग में ही रहते हैं। 

chat bot
आपका साथी