राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, गन्ने का उचित भाव तो दूर, बकाया भी नहीं मिला

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा - किसानों को गन्ने का उचित भाव तो दूर उत्तर प्रदेश सरकार बकाया भुगतान तक नहीं कर रही है । हमारी सरकार बनी तो खत्म हो जाएंगी ये समस्या।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:48 PM (IST)
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, गन्ने का उचित भाव तो दूर, बकाया भी नहीं मिला
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट।

मेरठ, जेएनएन। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि किसानों को गन्ने का उचित भाव तो दूर, उत्तर प्रदेश सरकार बकाया भुगतान तक नहीं कर रही है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

रुड़की के मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन की मां का निधन हो गया था। मंगलवार को सचिन पायलट विधायक के घर सांत्वना देने जा रहे थे। टोल प्लाजा के पास उनका स्वागत हुआ। दौराला में मंडोरा मोड़ पर कांग्रेस नेता प्रीत गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने काफिला रुकवाकर उनका माल्यार्पण किया। पायलट ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी शुरू करने करने और पार्टी से अधिकतम युवाओं को जोड़ने की अपील की।

उन्होंने कहा, कांग्रेस के शासनकाल में किसी आम-ओ-खास को कोई परेशानी नहीं हुई। इस दौरान अनुभव मोतला, प्रवीण मंडोरा, कुलदीप, विनीत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी