मेरठ में पूर्व MLC ओमप्रकाश शर्मा को अंतिम विदाई देने उमड़ा हुजूम, सूरजकुंड में हुआ अंतिम संस्‍कार

शाम चार बजे मेरठ के सूरजकुंड में पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा का अंतिम संस्‍कार किया गया। पूर्व एमएलसी और 48 साल तक एक छत्र शिक्षक राजनीति पर छाए ओम प्रकाश शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए प्रदेशभर से शिक्षक नेता और शिक्षक उनके आवास पर पहुंचे।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 01:37 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:26 PM (IST)
मेरठ में पूर्व MLC ओमप्रकाश शर्मा को अंतिम विदाई देने उमड़ा हुजूम, सूरजकुंड में हुआ अंतिम संस्‍कार
मेरठ के सूरजकुंड में पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा को मुखग्नि देते उनके बड़े बेटे अमित प्रकाश।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में पूर्व एमएलसी और 48 साल तक एक छत्र शिक्षक राजनीति पर छाए ओम प्रकाश शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए प्रदेशभर से शिक्षक नेता और शिक्षक उनके आवास पर पहुंचे। रविवार शाम लगभग चार बजे सूरजकुंड में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे अमित प्रकाश ने उनको मुखाग्नि दी। इस बीच में लोगों का हुजूम शव दाह स्‍थल पर पहुंचा रहा। सभी की आंखों में आंसू व चेहरे उदास थे। एक अच्‍छे लीडर को खो देने से लोग भारी क्षति महसूस कर रहे हैं। शास्त्री नगर बी ब्लॉक स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच जुटे रहे। गौरतलब है कि ओमप्रकाश शर्मा का शनिवार की रात को उनके ही आवास पर सीने में दर्द उठने के बाद निधन को गया था। 

यूपी के कोने कोने से पहुंचे नेता 

पूर्व एमएलसी हेम सिंह पुंडीर सहित शिक्षक संगठन के अन्य सभी नेता ओम प्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हुए थे। सभी पार्टियों के भी स्थानीय नेता अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इसके अलावा प्रदेश के कोने कोने से बड़ी संख्या में शिक्षक नेता स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे।

लगातार आठ बार जीते थे 

ओम प्रकाश शर्मा ने 1970 में विधान परिषद का पहला चुनाव जीता था। अंतिम चुनाव 2014 में जीता। पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा शिक्षक सीट पर लगातार आठ बार जीते। 50 साल एमएलसी रहने के बाद 2020 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह उनकी जीवटता का प्रमाण है कि वह इस हार के बाद भी शिक्षक हितों को लेकर हुंकार भरते रहे। इसी क्रम में शनिवार को शिक्षकों के साथ माध्यमिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना भी दिया। इसमें सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे। उन्होंने धरने को संबोधित भी किया।

chat bot
आपका साथी