फिट इंडिया अभियान: फिट रहने का संदेश लेकर निकले मेरठी, बच्‍चे-बूढ़े सब दौड़े Meerut News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए भाजपा ने रविवार को फिट इंडिया वॉक जॉग एंड रन का आयोजन किया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 05:07 PM (IST)
फिट इंडिया अभियान: फिट रहने का संदेश लेकर निकले मेरठी, बच्‍चे-बूढ़े सब दौड़े Meerut News
फिट इंडिया अभियान: फिट रहने का संदेश लेकर निकले मेरठी, बच्‍चे-बूढ़े सब दौड़े Meerut News

मेरठ, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए भाजपा ने रविवार को फिट इंडिया वॉक, जॉग एंड रन का आयोजन किया। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर यह दौड़ बाउंड्री रोड होते हुए एसएसपी आवास, एसएसपी कार्यालय, अंबेडकर चौराहा होते हुए स्टेडियम में समाप्त हुई। फिट इंडिया के इस कार्यक्रम में अभिनेत्री दीप्ति भटनागर, पंजाबी कलाकार रणदीप आर्य, मिस एशिया फिटनेस फिजिक संजना ढोलक ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

बढ़ाया उत्साह, दौड़ पड़े सभी

फिट इंडिया की दौड़ में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, एडीजी प्रशांत कुमार, आइजी आलोक सिंह, डीएम अनिल ढींगरा, क्रिकेटर प्रवीण कुमार, स्टैग इंटरनेशनल के विवेक कोहली आदि ने कार्यक्रम में सभी को फिटनेस के लिए प्रेरित किया। सभी ने फिट इंडिया के भगवा झंडे से पहले दौड़ को रवाना किया और फिर वॉक करने वाले निकले। करीब आधा घंटे में दौड़ व वॉक पूरा कर सभी स्टेडियम की ओर लौटे।

साथ मिलकर दौड़े सभी

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने वाली इस दौड़ में सेंट मेरीज एकेडमी, सोफिया गल्र्स स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल, सिटी वोकेशनल, कालका डेंटल, सेंट जोंस, डीपीएस, ब्लॉसम्स, गार्गी गल्र्स आदि स्कूलों के छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया। बच्चों के साथ स्कूलों के प्रिंसिपल भी मौके पर उपस्थित रहे।

इन्होंने लिया दौड़ में हिस्सा

डा. राजीव अग्रवाल, डा. अदीप मित्र, डा. विनोद अरोड़ा, डा. वीके बिंद्रा, डा. अंशु जिंदल, डा. उमंग अरोड़ा, डा. नीरज कांबोज, विक्रमजीत सिंह शास्त्री, सुधांशु सिंघल और पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया आदि ने दौड़ व वॉक में हिस्सा लिया।

फिल्म अभिनेत्री दीप्ति भटनागर ने भी बढ़ाया शहरवासियों का उत्साह

अभिनेत्री दीप्ति भटनागर सहित अन्य कलाकारों के साथ बच्चों व महिलाओं ने खूब सेल्फी ली। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुतले के साथ भी सभी ने खूब सेल्फी ली। दीप्ति ने भी थोड़ी दूर दौड़ लगाकर सभी को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के संयोजक पार्षद ललित नागदेव ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। उनकी टीम के सदस्यों सौरभ अग्रवाल, अमित शर्मा, विनीत विश्नोई, श्रेया शर्मा आदि का आयोजन में योगदान रहा। 

chat bot
आपका साथी