Coronavirus Update: एक लाख सैंपल के करीब मेडिकल कॉलेज में पहली बार सौ मरीज, 1851 को किया गया डिस्‍चार्ज Meerut News

Coronavirus Update कोरोना सैंपलों की जांच का आंकड़ा एक लाख पर पहुंचने वाला है। मरीजों की संख्या भी 22 सौ से ज्यादा हो चुकी है जबकि 94 मरीजों की मौत हुई है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 11:00 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 11:00 AM (IST)
Coronavirus Update: एक लाख सैंपल के करीब मेडिकल कॉलेज में पहली बार सौ मरीज, 1851 को किया गया डिस्‍चार्ज Meerut News
Coronavirus Update: एक लाख सैंपल के करीब मेडिकल कॉलेज में पहली बार सौ मरीज, 1851 को किया गया डिस्‍चार्ज Meerut News

मेरठ, जेएनएन। Coronavirus Update कोरोना सैंपलों की जांच का आंकड़ा एक लाख पर पहुंचने वाला है। मरीजों की संख्या भी 22 सौ से ज्यादा हो चुकी है, जबकि 94 मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को 635 सैंपलों की जांच में 23 संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि सोमवार को 550 सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया था, जबकि 635 की जांच की गई। एक्साइज और कस्टम के कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी समेत 23 पॉजिटिव मिले हैं।

148 मरीजों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग

सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 98998 मरीजों की जांच को सैंपल लिया जा चुका है। 148 मरीजों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है। 13 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब तक 2235 मरीजों में से 1851 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 292 एक्टिव केस हैं। इधर, सप्ताहभरसे जांचों में कमी आई है, जिस पर डा. राजकुमार ने कहा कि बीच में छुट्टियों की वजह से स्टाफ कम उपलब्ध रह पाए, इसलिए जांचें कम हुईं। एंटीजन टेस्ट बड़ी संख्या में किए जाएंगे। बड़ी संख्या में मरीजों ने होम आइसोलेशन के लिए अप्लाई किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के घर पहुंचकर मानकों की पड़ताल कर रही है।

कुल 102 मरीज भर्ती

मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में पहली बार मरीजों की संख्या सौ के पार पहुंची। कुल 102 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 32 को आक्सीजन पर रखा गया। एक पखवाड़ा पहले कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या गिरकर 50 तक पहुंच गई थी। कोविड वार्ड के प्रभारी डा. सुधीर राठी ने बताया कि शासन ने रेमडेसिविर के 70 वायल दिए हैं। दर्जनभर से ज्यादा मरीजों को दवा दी गई है।

chat bot
आपका साथी