Fire in paint Factory: हाईटेंशन बिजली का तार गिरने से पेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्‍बे में एक पेंट की फैक्‍ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसमें लाखों का माल भी जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी ने काबू पाया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:06 PM (IST)
Fire in paint Factory: हाईटेंशन बिजली का तार गिरने से पेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान Muzaffarnagar News
Fire in paint Factory: हाईटेंशन बिजली का तार गिरने से पेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। बुढ़ाना कस्बे के कांधला मार्ग स्थित व्यापारी के पेंट गोदाम पर एचटी लाईन का बिजली का तार गिरने से आग लग गई। सुबह दिन निकलते ही हुए हादसे में गोदाम में रखा लाखों रूपये का पेंट, लकड़ी का सामान व फर्नीचर जलकर राख हो गया। गोदाम के साथ लगे मकान से व्यापारी व स्वजनों ने पानी व रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, बाद में आए दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

फाल्‍ट होने से गोदाम पर गिरी तार

कस्बे के कांधला मार्ग पर अंकुर गर्ग की पेंट की दुकान है। उन्होने दुकान के पीछे गोदाम पास ही अपना मकान बना रखा है। गोदाम के ऊपर से एचटी लाईन जा रही है, जो बड़कता गांव की ओर जाती है। रविवार को सुबह एचटी लाइन में फाल्ट होने व तार टूटकर गिरने से गोदाम में रखे लकड़ी के सामान ने आग पकड़ ली, धीरे-धीरे आग ने गोदाम में रखे पुट्टी व पेंट आदि को भी अपनी पकड़ में ले लिया। आग व धुंआ देखकर सभी स्वजन सड़क पर आ गये। उन्होने शोर मचाया तो लोग एकत्र हो गये।

रेत और पानी से आग बुझाने का प्रयास किया 

सूचना पर बिजली कटने के बाद स्वजनों ने लोगों के साथ रेत, डस्ट व पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना के घंटो बाद खतौली व मुजफ्फरनगर से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। उन्होने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, परंतु तब तक व्यापारी को लाखों का पेंट व अन्य सामान जलकर राख हो गया। व्यापारी ने विधुत विभाग के साथ पुलिस को भी मामले की शिकायत की है।  

chat bot
आपका साथी