देश के हाईटेक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर दौड़ती कार अचानक बनी आग का गोला, तीन युवक थे सवार

देश के सबसे हाईटेक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर फुलेरा गांव के पास दौड़ती कार में आग की लपटें उठने लगी तो सवार तीन लोगों ने कूदकर जान बचाई। गांव से लोग व वाहन सवारों की भीड़ जुट गई।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 10:05 PM (IST)
देश के हाईटेक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर दौड़ती कार अचानक बनी आग का गोला, तीन युवक थे सवार
ईपीई पर दौड़ती कार में लगी आग, सवार कूदे।

बागपत, जेएनएन। देश के सबसे हाईटेक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर फुलेरा गांव के पास दौड़ती कार में आग की लपटें उठने लगी तो सवार तीन लोगों ने कूदकर जान बचाई। गांव से लोग व वाहन सवारों की भीड़ जुट गई।

पीड़ित योगेंद्र ने बताया कि वह नोएडा के खंडेरा निवासी हैं। लोकेश व कर्मवीर के साथ नोएडा से गाजियाबाद होते हुए बागपत के बाघू निरोजपुर जा रहे थे। बताया कि वायरिंग में फाल्ट आने से गाड़ी में आग लगी। कार से कूदते हुए दो सवार को चोट भी लगी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज कराया। कार में आग लगने से ईपीई पर जाम की स्थिति बनी रही। कार के पूरी तरह नष्ट होने के बाद ही आवागमन चालू हो सका। पुलिस ने नष्ट हुई कार को किनारे कराया। पता लगने पर पहुंचे स्वजन तीनो को साथ लेकर वापस लौट गए।

chat bot
आपका साथी