भगवान राम और पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जल्‍द होंगे गिरफ्तार Bulandshahar News

बुलंदशहर में भगवान राम और पीएम मोदी पर अभद्र टिप्‍पणी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में इनकी तलाश जारी है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 08:52 PM (IST)
भगवान राम और पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जल्‍द होंगे गिरफ्तार Bulandshahar News
भगवान राम और पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जल्‍द होंगे गिरफ्तार Bulandshahar News

बुलंदशहर, जेएनएन। सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित सात युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अवंतीनगर भूड़ निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके बेटे गोल्डी के फेसबुक एकाउंट पर 21 मई को आंबेडकर नगर भूड़ के रहने वाले कुछ युवकों ने पोस्‍ट डाली थी। जिसमें आरोपितों ने प्रधानमंत्री के साथ-साथ भगवान श्रीराम, महाराणा प्रताप, सरदार वल्लभ भाई पटेल पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर राजेंद्र सिंह ने सभी आरोपितों के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। शहर कोतवाली प्रभारी अरुणा राय ने बताया कि इन सभी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

इनके खिलाफ हुआ मुकदमा

पुलिस ने जानकारी दी कि इन लोगों ने फेसबूक पर भगवान श्रीराम और प्रधानमंत्री समेत सरदार पटेल और महाराणा प्रताप पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी। इसके तहत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। विवेक कुमार, चंद्रप्रकाश गौतम, दीपक कुमार, ऋषभ, विकास कुमार, प्रियांशु और रघुराज ने अपने-अपने फेसबुक एकाउंट से पोस्ट डाली थी। थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद से पुलिस इनको गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।  

chat bot
आपका साथी