बेटिकट और लापरवाह 270 यात्रियों से वसूला जुर्माना

सिटी स्टेशन पर सोमवार को पांच घंटे चले चेकिंग अभियान में 270 लोग बिना टिकट या˜

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 02:15 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 02:15 AM (IST)
बेटिकट और लापरवाह 270 यात्रियों से वसूला जुर्माना
बेटिकट और लापरवाह 270 यात्रियों से वसूला जुर्माना

मेरठ, जेएनएन। सिटी स्टेशन पर सोमवार को पांच घंटे चले चेकिंग अभियान में 270 लोग बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए। इनमें वह यात्री भी शामिल हैं जो सीधे रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म पर आ रहे थे। इनसे 1,61,290 रुपये की वसूली की गई। एडीशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विकास सिंह और सहायक वाणिज्य प्रबंधक अशोक कुमार ने टीम के साथ सुबह सवा छह बजे से चेकिंग शुरू की। सबसे पहले शटल ट्रेन में यात्रियों की चेकिंग की गई। इसके बाद जनशताब्दी, शालीमार एक्सप्रेस, अंबाला-दिल्ली इंटरसिटी ट्रेनों की चेकिंग की गई। कई यात्री बिना टिकट पाए गए तो कई बिना कंफर्म आरक्षण के एक्सप्रेस ट्रेनों में बैठे थे। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक गुरजीत सिंह और आरपीएफ निरीक्षक योगेश भाटी समेत 59 कर्मचारियों ने स्टेशन पर यात्रियों की धरपकड़ की। साढ़े 11 बजे तक चले चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर अफरातफरी का आलम रहा। टिकट बनवाने में आनाकानी करने पर 102 यात्रियों को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया। नियमविरुद्ध ट्रैक पार कर रहे 50 लोगों से 500 से 1000 रुपये जुर्माना वसूला गया। चेकिंग इंचार्ज एसपी गुप्ता और असलम भी मौजूद रहे।

नवनियुक्त जिला उद्यान अधिकारी ने संभाला कार्यभार: हाथरस से स्थानांतरण होकर आए गमपाल सिंह ने मेरठ में जिला उद्यान अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया है। सोमवार को गमपाल सिंह ने उद्यान निरीक्षकों व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग के अंतर्गत औद्योगिक विकास योजनाओं को किसानों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने जिले में पाली हाउस, ग्रीन हाउस व नेट हाउस आदि स्थापित करने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान उद्यान संबंधी किसी भी समस्या के लिए उनसे 9557523335 पर संपर्क कर सकता है। अप्रैल माह में जिला उद्यान अधिकारी आरएस राठौर की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी। तभी से यह पद खाली चल रहा था।

chat bot
आपका साथी