Ganga Express Way: एलाइनमेंट से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का पांचवां चरण फिलहाल होल्ड Meerut News

बुलंदशहर हाईवे-235 को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से जोडऩे का प्रस्ताव है। इसका लिंक भी एक्सप्रेस-वे की तरह होने से इसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का पांचवां चरण कहा गया है। गंगा एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट की वजह से यह पांचवां चरण लटक गया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 03:30 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 03:30 PM (IST)
Ganga Express Way: एलाइनमेंट से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का पांचवां चरण फिलहाल होल्ड Meerut News
मेरठ में गंगा एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट की वजह से यह पांचवां चरण लटका।

मेरठ, जेएनएन। बुलंदशहर हाईवे-235 को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से जोडऩे का प्रस्ताव है। इसका लिंक भी एक्सप्रेस-वे की तरह होने से इसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का पांचवां चरण कहा गया है। गंगा एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट की वजह से यह पांचवां चरण लटक गया है। गंगा एक्सप्रेस-वे काफी समय पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से शुरू होने वाला था। इसलिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का विस्तार करते हुए इसका पांचवां चरण एनएच-235 से मिलाने का प्रस्ताव बना। इसकी तैयारी चल रही थी।

यह कारण आ रहा सामने

इसकी जिम्मेदारी परियोजना निदेशक कार्यालय गाजियाबाद को दी गई थी। कभी इसे परतापुर तो कभी मोहिउद्दीनपुर तो कभी फिर से काशी गांव के आसपास से जोडऩे की मांग उठी। ऐसे में गंगा एक्सप्रेस-वे का एलाइनमेंट विवाद का गढ़ बन गया है। इसी एलाइनमेंट की उलझन में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का पांचवां चरण उलझ गया है। गंगा एक्सप्रेस-वे एनएच-235 से शुरू होगा तो यह पांचवां चरण रद भी हो सकता है। पांचवें चरण का एलाइनमेंट भी वही है। गौरतलब है कि इसी पांचवें चरण का टेंडर निकालने के लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख चुके हैं। एनएचएआइ के डीजीएम मुदित गर्ग ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट तय होने तक पांचवें चरण को होल्ड कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी