मेरठ में बेखौफ होते बदमाश, साप्‍ताहिक बंदी में भी शहर से देहात तक लूट की ताबड़तोड़ वारदात

मेरठ शहर में साप्ताहिक बंदी के दौरान भी बदमाशों ने ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बेगमपुल पर जहां मोबाइल लूट लिया वहीं मेडिकल क्षेत्र में भाइयों की पिटाई के बाद घटना को अंजाम दिया। पुलिस इन सभी मामलों में जांच कर रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 11:30 PM (IST)
मेरठ में बेखौफ होते बदमाश, साप्‍ताहिक बंदी में भी शहर से देहात तक लूट की ताबड़तोड़ वारदात
सदर, मेडिकल और खरखौदा क्षेत्र में बदमाश बेखौफ, कहीं मोबाइल लूटा तो कहीं नकदी।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में हो रही लूट की वारदातों पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। बदमाश बेखौफ होकर वारदातें कर रहे हैं। शहर में साप्ताहिक बंदी के दौरान भी बदमाशों ने ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया। बेगमपुल पर जहां मोबाइल लूट लिया, वहीं मेडिकल क्षेत्र में भाइयों की पिटाई के बाद घटना को अंजाम दिया। हापुड़ रोड पर टेंपो चालक ने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात की। पीडि़तों ने तहरीर दे दी है।

मामला एक : सरेराह वारदात के बाद फरार

सरधना थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव निवासी रवि रविवार को फरीदाबाद से रोडवेज बस से आया था। भैंसाली डिपो पर उतरने के बाद बेगमपुल तक वह पैदल गया था। चौराहे के पास पहुंचते ही मोबाइल की घंटी बजी तो वह बात करने लगा। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। वह शोर मचाते हुए उनके पीछा भी दौड़ा, लेकिन हाथ नहीं आए। कुछ युवकों ने भी बदमाशों का पीछा किया था। पास में ही आबूलेन चौकी थी, लेकिन कोई पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था। पीडि़त थाने पहुंचा और वारदात की तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

मामला दो : पहले बातचीत की, फिर लूटपाट

मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर आठ निवासी तरुण ने बताया कि वह अपने भाई वरुण के साथ जागृति विहार एक्सटेंशन में दौड़ लगा रहे थे। तभी सात-आठ लड़के वहां आए और बातचीत शुरू कर दी। तभी एक युवक ने उनके भाई को धक्का देकर गिरा दिया। उन्होंने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपित उनसे मोबाइल फोन और चेन लूटकर फरार हो गए। चीर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए थे, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। उन्होंने थाने पहुंचकर तहरीर दी। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

मामला तीन

परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल निवासी अंजू रविवार को पति के साथ बुलंदशहर से लौट रही थी। आरोप है कि बिजली बंबा चौकी के पास पहुंचने पर टेंपो चालक का साथी भी आ गया और उनसे मोबाइल और बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में नकदी और जेवर के साथ कुछ कीमती सामान भी थे। उन्होंने चौकी पर पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि मामला लूट का नहीं चोरी का है। दंपती ने अपना बैग पीछे रखा हुआ था, जिसे कोई ले गया। उन्होंने टेंपो चालक पर आरोप लगाया है। आरोपित को तलाश की जा रहा है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगा।

chat bot
आपका साथी