प्रेम विवाह करने पर युवक के पिता को बंधक बनाया, मकान में आगजनी का प्रयास Baghpat News

प्रेम विवाह करने पर युवक के पिता को मकान में बंधक बनाया गया तथा मकान में आगजनी की कोशिश की गई। गनीमत रही की पुलिस समय रहते मौके पर पहुंच गई वरना बड़ी घटना हो जाती।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 01:46 AM (IST)
प्रेम विवाह करने पर युवक के पिता को बंधक बनाया, मकान में आगजनी का प्रयास Baghpat News
प्रेम विवाह करने पर युवक के पिता को बंधक बनाया, मकान में आगजनी का प्रयास Baghpat News

बागपत, जेएनएन। प्रेम विवाह करने पर युवक के पिता को मकान में बंधक बनाया गया तथा मकान में आगजनी की कोशिश की गई। गनीमत रही की पुलिस समय रहते मौके पर पहुंच गई, वरना बड़ी घटना हो जाती। पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रंसग का मामला युवती के शादी के पहले से ही चल रहा था। जब युवती ने शादी छह महीने पहले मायके आई तो युवक के साथ मिलकर फरार हो गई।

यह है पूरा मामला

बागपत कोतवाली क्षेत्र के निनाना गांव निवासी युवक का पड़ोस की युवती से प्रेमप्रसंग था। पता चलने पर परिजनों ने युवती की शादी दूसरी जगह कर दी थी। करीब छह माह पूर्व युवती अपनी ससुराल से मायके में आई हुई थी, जहां से वह मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। इससे दोनों परिवार के बीच तनाव बन गया। झगड़ा न हो जाए युवक का परिवार गांव छोड़कर किसी अन्य स्थान पर रहने लगा।

आगजनी का प्रयास

शनिवार की देर शाम युवक का पिता किसी काम से गांव में अपने घर पहुंचा। जैसे ही युवक का पिता अपने मकान में पहुंचा तो युवती के परिजनों ने मकान के मुख्य दरवाजे की कुंडी लगा दी और पथराव कर मकान में आग लगाने के प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। सरूरपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह का कहना है कि युवती के परिजन मकान में आग लगाने का शोर मचा रहे थे। परिवार के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया है। 

chat bot
आपका साथी