बैंक योजनाओं का फायदा उठाएं किसान : मंडलायुक्त

मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक शाखा बहसूमा के नवनिíमत भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मनिदर पाल सिंह भी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:34 PM (IST)
बैंक योजनाओं का फायदा उठाएं किसान : मंडलायुक्त
बैंक योजनाओं का फायदा उठाएं किसान : मंडलायुक्त

मेरठ, जेएनएन। मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक, शाखा बहसूमा के नवनिíमत भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मनिदर पाल सिंह भी मौजूद रहे।

दरअसल, कस्बा स्थित सहकारी बैंक की शाखा का भवन जर्जर हो गया था। जिसके चलते धर्मकांटे के पास दूसरे भवन का निर्माण किया गया। शुक्रवार को बैंक के नए भवन के उद्घाटन के दौरान मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिला सहकारी बैंक किसानों के हित का बैंक है और किसानों को अन्य बैंकों के मुकाबले कम ब्याज पर पैसा देता है। किसानों को बैंक योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान जिला सहकारी बैंक चेयरमैन मनिदरपाल सिंह, एसडीएम कमलेश गोयल, मवाना ब्लाक प्रमुख के पति योगेश गुर्जर, बैंक संचालक प्रदीप त्यागी, मदन पाल सिंह, राजेन्द्र प्रेमी, अंकुर सांगवान, कैलाश सिंह, नरेश तोमर, परमिदर मुखिया, शरद मुद्गल, विपेंद्र सुधा वाल्मीकि, अनिल चेयरमैन, देवेंद्र आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन बहसूमा विनोद चहल ने और संचालन बैंक के सचिव दिनेश कुमार ने किया।

ऐंची खुर्द गांव में बजरंग बलोपासना केंद्र शुरू : प्रखंड परीक्षितगढ़ के गांव ऐंची खुर्द में गुरुवार को बजरंग बलोपासना केंद्र का शुभारंभ मिलन सोम विभाग संयोजक मेरठ ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर मिलन सोम ने कहा की जब हमारे देश का युवा संस्कारी, ऊर्जावान ओर तेजस्व से परिपूर्ण होगा, वही युवा तरुणाई भारत वर्ष के लिए नए कीíतमान स्थापित करेगी।

बलोपासना केंद्र प्रमुख एवं पूर्व सैनिक महेंद्र ने युवाओं को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन लाखन पोसवाल जिला संयोजक हस्तिनापुर ने किया, जबकि मनु त्यागी जिला संयोजक सरधना, सुनील सिखेड़ा, लविश ऐंची, शुभम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी