गाजीपुर बार्डर पर डटे मेरठ के भाकियू पदाधिकारी

राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की बैठक के बाद एक ओर भाकियू से जुड़े किसानों का कूच गाजीपुर बार्डर के लिए बढ़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 09:50 PM (IST)
गाजीपुर बार्डर पर डटे मेरठ के भाकियू पदाधिकारी
गाजीपुर बार्डर पर डटे मेरठ के भाकियू पदाधिकारी

मेरठ, जेएनएन। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की बैठक के बाद एक ओर भाकियू से जुड़े किसानों का कूच गाजीपुर बार्डर के लिए बढ़ गया है। वहीं, दूसरी ओर गाजीपुर बार्डर पर भी मेरठ के भाकियू पदाधिकारी डटे हुए हैं। गाजीपुर बार्डर पर शनिवार को जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी, राजकुमार करनावल व ओमपाल मलिक ने संयुक्त किसान मोर्चा के मंच पर संचालन किया। उधर, जिले में नंगलाताशी व बहादरपुर से भाकियू कार्यकर्ता व पदाधिकारी ट्रैक्टर-ट्राली में लगभग ढ़ाई लाख रुपये की राशन सामग्री लेकर रवाना हुए।

कंकरखेड़ा के नंगलाताशी से भाकियू जिला महासचिव धीर सिंह, मंडल महामंत्री सत्यवीर जंगेठी, कृष्ण सिरोही, हैप्पी, अमरजीत, बिरेंद्र, महेश पार्षद, रोशन, तरुण, आकाश, महावीर व प्रवीण आदि ट्रैक्टर-ट्राली में चीनी, आटा, पानी, मसाले, दाल, चावल, तेज, बेसन व सूजी आदि लगभग ढाई लाख रुपये की राशन सामग्री लेकर कार्यकर्ता रवाना हुए। उधर, बहादरपुर से देशपाल हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, धुरेंद्र सिंह, सुशील नेहरा, अर्जुन धनकड, बब्बल आदि ट्रैक्टर-ट्राली में राशन सामग्री लेकर रवाना हुए। भाकियू जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि राकेश टिकैत ने शुक्रवार को गाजीपुर बार्डर पर पदाधिकारियों संग बैठक की थी। जिसके बाद भाकियू से जुड़े किसान व कार्यकर्ता गाजीपुर बार्डर पर बड़ी संख्या में कूच कर रहे हैं।

युवा जिलाध्यक्ष का इस्तीफा नामंजूर

शनिवार शाम भाकियू मेरठ के वाट्सएप ग्रुप में मेरठ के युवा जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह व मंडल अध्यक्ष पवन खटाना को काम पसंद न आने का कारण बताते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही। उदयवीर सिंह ने कहा कि युवा भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है।

chat bot
आपका साथी