कृषि कानून के विरोध में किसानों ने किया हाईवे जाम

मेरठ जेएनएन। कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के अन्तर्गत किसान संगठनों द्वारा अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 06:40 PM (IST)
कृषि कानून के विरोध में किसानों ने किया हाईवे जाम
कृषि कानून के विरोध में किसानों ने किया हाईवे जाम

मेरठ, जेएनएन। कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के अन्तर्गत किसान संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद के तहत मंगलवार को मवाना खुर्द में चक्का जाम किया गया। किसान संगठनों ने ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे पर आड़े तिरछे लगाकर उसे अवरूद्ध कर दिया। चार घंटे चला धरना प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर समाप्त हुआ।

भाकियू के पूर्व मंडल महामंत्री नरेश चौधरी की अगुवाई में कई ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर किसान पर संगठनों के पदाधिकारी मंगलवार करीब 11 बजे मवाना खुर्द पुलिस चौकी के पास पहुंच गये। मेरठ रोड को जाने वाले दोनों रास्तों पर वाहन आड़े-तिरछे खड़ेकर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया। साथ ही सड़क पर दरी बिछाकर बैठ गए।। इसी बीच किसान सभा, भाकियू तोमर, किसान आंदोलन संगठन समेत अन्य किसान संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंच गये।

किसान आंदोलन संगठन के राष्ट्रीय संयोजक हरवीर सिंह निलोहा ने कृषि कानून को काला कानून बताया। उन्होंने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया। करीब चार घंटे बाद किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम कमलेश गोयल को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान धरने की अध्यक्षता प्रधान शौसिंह व संचालन महेंद्र सिंह चाहल व बिल्लू रामपुरिया ने किया। धरने पर प्रधान विलियम सिंह, मनोज धामा, रेणु राणा, एडवोकेट आदि ने भी विचार रखे।

ज्ञापन में प्रमुख मांगे

ज्ञापन में कृषि कानून को वापस लेने, एमएसपी की गारंटी देने, किसानों को बिजली मुफ्त योजना पंजाब की तर्ज पर लागू करने, गन्ने का ब्याज सहित भुगतान दिलाने आदि मांग की गई है।

किसान संगठनों के साथ रालोद व सपा के नेता भी जुटे

चक्का जाम में भाकियू के जिला उपाध्यक्ष चौ.रतन सिंह, रजत चौ.एडवोकेट, किसान सभा के मंडलीय सचिव कामरेड जितेंद्रपाल, मनोज धामा, उमेश यादव, भाकियू तोमर के मंडल अध्यक्ष पदम सिंह व जिलाध्यक्ष विनीत सांगवान अपने-अपने संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। सपा के दीपक गिरी, मोनू पंवार, कंबर जैदी, कासिम जैदी आदि भी धरने पर पहुंचे और किसानों की मांगों का समर्थन किया।

एंबुलेंस को निकाला

चक्का जाम के दौरान गन्ना लदे ट्रक रोकने के मुद्दे पर किसान में मतभेद रहा। जबकि एंबुलेंस को धरनारत किसानों ने निकलवाया।

पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान एसडीएम कमलेश गोयल, सीओ उदय प्रताप सिंह, तहसीलदार अजय उपाध्याय, थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी