शामली में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, दो आरोपित फरार

कांधला पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 45 लाख रुपए की नकली शराब व नकली शराब बनाने के उपकरण खाली बोतल रेपर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी मौके से फरार हो गए।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 03:59 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 03:59 PM (IST)
शामली में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, दो आरोपित फरार
शामली में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़।

शामली, जेएनएन। शामली में मंगलवार को नकली शराब बनाने वाली फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।कांधला पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 45 लाख रुपए की नकली शराब व नकली शराब बनाने के उपकरण, खाली बोतल, रेपर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो गाड़ी भी बरामद की।

यह है मामला

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव ने बताया कांधला पुलिस को शराब माफियाओं के बारे में जानकारी मिली थी इसके बाद पुलिस टीम बनाई और पांच शराब माफियाओं अजय, सुधीर, सचिन, भूपेंद्र और सुनील

को गिरफ्तार किया। इनमें एक आरोपित प्रधान चुनाव का दावेदार भी है। इन लोगों से भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने के उपकरण तथा बोतल पर सील लगाने की मशीन भी बरामद हुई है। आरोपित शामली व बागपत के रहने वाले है। सभी से पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितो का चालान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी