मुजफ्फरनगर में नकली कोरोजन बरामद, मुकदमा दर्ज, गन्ने की फसल में होता है इस्तेमाल

मुजफ्फरनगर में नई मंडी पुलिस ने पटेलनगर में दीपेश के मकान पर छापा मारा। यहां पर एक बोरे में नकली कोरोजन की 100 शीशी बरामद की। पूछताछ में उसने बताया कि वह एक शीशी को 2100 रुपये में बेचता था।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:59 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:59 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में नकली कोरोजन बरामद, मुकदमा दर्ज, गन्ने की फसल में होता है इस्तेमाल
मुजफ्फरनगर में नकली कोरोजन बरामद, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पटेलनगर स्थित एक मकान से गन्ने की फसल में प्रयोग की जाने वाली पेस्टीसाइड कोरोजन की नकली दवाई बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापामारी की। यहां पुलिस ने भारी मात्रा में नकली कोरोजन की शीशी बरामद की।

गाजियाबाद के गोङ्क्षवदनगर में एफएमसी कंपनी स्थित है। उक्त कंपनी गन्ने की फसल में डालने के लिए बनाई जाने वाली कोरोजन पेस्टीसाइड बनाती है। कंपनी के रीजनल मैनेजर संजय शर्मा को सूचना मिल रही थी कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर में एक व्यक्ति नकली कोरोजन बेच रहा है। उन्होंने नई मंडी कोतवाली पुलिस को पूरा मामला बताया। संजय शर्मा के साथ नई मंडी पुलिस ने पटेलनगर में दीपेश के मकान पर छापा मारा। यहां पर एक बोरे में नकली कोरोजन की 100 शीशी बरामद की। पूछताछ में उसने बताया कि वह एक शीशी को 2100 रुपये में बेचता था। पुलिस ने संजय शर्मा की तहरीर पर दीपेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

chat bot
आपका साथी