CCSU: विश्वविद्यालय की चार मार्च से शुरू हो रहीं परीक्षाएं, ये विषय हैं शामिल

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर की सीबीसीएस के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर की परीक्षाएं चार मार्च से शुरू हो रही हैं। इसके लिए विवि प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। विश्वविद्यालय ने सोमवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 03:28 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 03:28 PM (IST)
CCSU: विश्वविद्यालय की चार मार्च से शुरू हो रहीं परीक्षाएं, ये विषय हैं शामिल
सीसीएसयू की समेस्‍टर परीक्षा चार मार्च से शुरू हो रही है।

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर की सीबीसीएस के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर की परीक्षाएं चार मार्च से शुरू हो रही हैं। इसके लिए विवि प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। विश्वविद्यालय ने सोमवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें परीक्षा संबंधी निर्देश जारी किया गया है।

परिसर में संचालित एमपीए, एमएसडब्ल्यू, एमएस सी, कृषि, फूड साइंस, एमएससी पॉलीमर, एमएससी अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, और परिसर में संचालित सभी स्नातक पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साथ कराई जाएंगी।

विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों के लिए राजेश पायलट स्पोर्ट्स बिल्डिंग में सेंटर निर्धारित किया है। यह सभी परीक्षाएं तीसरी पाली में तीन से छह बजे के बीच में होंगी विश्वविद्यालय की परीक्षा होकर 18 मार्च तक चलेगी। 

chat bot
आपका साथी