मेडिकल में आने वाला हर मरीज होगा भर्ती : कमिश्नर

मेडिकल कालेज में मरीजों को भर्ती करने में आ रही परेशानी के बीच गुरुवार दोपहर कमिश्नर व डीएम ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:15 PM (IST)
मेडिकल में आने वाला हर मरीज होगा भर्ती : कमिश्नर
मेडिकल में आने वाला हर मरीज होगा भर्ती : कमिश्नर

मेरठ,जेएनएन। मेडिकल कालेज में मरीजों को भर्ती करने में आ रही परेशानी के बीच गुरुवार दोपहर कमिश्नर और डीएम ने यहां निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने कोविड वार्ड व आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था देखी। साथ ही जिम्मेदारों से सवाल-जवाब भी किए। इस दौरान कमिश्नर ने मेडिकल कालेज में आने वाले हर मरीज को भर्ती करने के साथ बेहतर उपचार कराने के निर्देश भी दिए।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ मेडिकल कालेज में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। मेडिकल कालेज में व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और डीएम के. बालाजी अचानक पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पहले कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और यहां तैनात कर्मचारियों से बातचीत की। इसके बाद अन्य व्यवस्थाओं को देखा और स्टाफ से सवाल-जवाब किए। इसके बाद दोनों अधिकारी आक्सीजन प्लांट पर पहुंचे और यहां आक्सीजन की उपलब्धता के साथ किसी मरीज को दिक्कत न होने देने के निर्देश दिए। इसके बाद आपातकालीन विभाग के बाहर प्राचार्य व चिकित्सकों से सवाल-जवाब किए। कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि मेडिकल कालेज में अब आक्सीजन और अन्य संसाधनों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में यहां आने वाले हर मरीज को भर्ती किया जाए। कमिश्नर ने मेडिकल स्टाफ का उत्साहवर्धन करने के लिए भी कहा। इस दौरान कालेज प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह, कोविड वार्ड के नोडल प्रभारी डा. सुधीर राठी, वरिष्ठ चिकित्सक धीरज बालियान आदि मौजूद रहे।

खुद को बचाकर ठीक से करें ड्यूटी

निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी से भी कमिश्नर ने सवाल किए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या के संबंध में पूछा और खुद को संक्रमण से बचाते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने के लिए कहा। हालांकि इस दौरान प्रभारी दारोगा मौके से नदारद थे।

chat bot
आपका साथी