नौकरी छोड़ने के बाद भी किस्त लेने पहुंचे युवक को बंधक बनाया

नौकरी छोड़ने के बाद भी किस्त लेने पहुंचे युवक को बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूर्व में भी चार बार की किस्त जमा नहीं की थी। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दे दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:33 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:33 AM (IST)
नौकरी छोड़ने के बाद भी किस्त लेने पहुंचे युवक को बंधक बनाया
नौकरी छोड़ने के बाद भी किस्त लेने पहुंचे युवक को बंधक बनाया

मेरठ, जेएनएन। नौकरी छोड़ने के बाद भी किस्त लेने पहुंचे युवक को बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूर्व में भी चार बार की किस्त जमा नहीं की थी। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दे दी थी।

मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी मनोज ने बताया कि करीब छह माह पूर्व उन्होंने किस्तों पर बाइक खरीदी थी। वहां काम करने वाला कर्मचारी घर से रुपये लेकर चला जाता था। करीब चार माह से युवक रुपये लेकर जा रहा था, लेकिन जमा नहीं कर रहा था। तीन दिन पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी घर पहुंचे और किस्तें जमा नहीं होने की जानकारी दी। उन्होंने युवक के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि नौकरी छोड़ दी है। रविवार को युवक फिर से किस्त लेने पहुंच गया। उन्होंने बंधक बनाकर उसकी पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले आई। मनोज ने उसके खिलाफ तहरीर दे दी थी। हालांकि दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि समझौते का प्रयास चल रहा है। बात नहीं बनी तो तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

क्राइम ब्रांच ने लूट के मामले में दी दबिश: लूट के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने कोतवाली क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान एक महिला को हिरासत में लिया गया है। स्वजन ने बताया कि टीम ने पहले उनके दूसरे बेटे को भी हिरासत में लिया था, जिसे बाद में छोड़ दिया था। टीम एक बैग भी अपने साथ ले गई है।

रविवार दोपहर क्राइम ब्रांच की टीम ने लिसाड़ी गेट और कोतवाली पुलिस के साथ गोला कुआं पर सुएब के घर पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। सुएब पर लूट के कई मुकदमे हैं। उसने उत्तराखंड के साथ ही आसपास के जिलों में भी वारदात की है। नौचंदी थाने में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

chat bot
आपका साथी