कटोरी व थाली बजाकर विरोध कर रहे मेरठ सिंचाई विभाग के इंजीनियर्स, जानिए क्या है पूरा मामला

अत्याचार व अन्याय प्रतिकार दिवस मेरठ में मंगलवार को जूनियर इंजीनियर्स व सहायक अभियंताओं ने अधिशासी अभियंताओं के कार्यालयों के बाहर कटोरी व थाली बजाकर धरना प्रदर्शन किया। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने मनाया अत्याचार व अन्याय प्रतिकार दिवस।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 01:30 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 01:30 PM (IST)
कटोरी व थाली बजाकर विरोध कर रहे मेरठ सिंचाई विभाग के इंजीनियर्स, जानिए क्या है पूरा मामला
सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने मनाया अत्याचार व अन्याय प्रतिकार दिवस।

मेरठ, जेएनएन। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उप्र के बैनर तले मंगलवार को जूनियर इंजीनियर्स व सहायक अभियंताओं ने अधिशासी अभियंताओं के कार्यालयों के बाहर कटोरी व थाली बजाकर धरना-प्रदर्शन किया। क्रमवार सिंचाई विभाग के खंडों में धरना-प्रदर्शन करते हुए इंजीनियर्स ने अपनी मांगों को रखा। जनपद अध्यक्ष ई. यासिर अराफात के नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर्स ने घंटा, चम्मच, कटोरी बजाकर अधिशासी अभियंताओं का ध्यान आकर्षित किया। संघ के जूनियर इंजीनियर्स व सहायक अभियंताओं ने सबसे पहले सिंचाई विभाग में मध्य गंगानहर निर्माण खंड छह मेरठ परिसर स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दिया। इसके बाद अनूपशहर शाखा खंड गंगानहर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, मेरठ खंड गंगानहर के अधिशासी अभियंता एनके लांबा व ड्रेनेज खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

ये रहे मौजूद

सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के जनपद अध्यक्ष ई. यासिर अराफात के नेतृत्व में ब्रजेश वशिष्ठ, नीरज कुमार पांडेय, हिमांशु शर्मा, नीरज सागर, प्रवीन कुमार, संजीव मलिक, रविंद्र भारती, मुजाहिद अली, आशुतोष सारस्वत, एनपीएस मथुरिया, सीपी सिंह रावल, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, बाबूराम, रविंद्रपाल सिंह, मुकुल त्यागी, दीपक कुमार व महिला अभियंता ई. वैजयंती आदि जूनियर इंजीनियर्स व सहायक अभियंता मौजूद रहे।

यह रही प्रमुख मांग -

- नियम विरूद्ध किए गए स्थानांतरण निरस्त किए जाएं।

- जूनियर इंजीनियर्स पर सिल्ट सफाई, गड्ढामुक्ति व पुल-पुलिया के डाटा आनलाइन अपलोड करने का दबाव न बनाया जाए, सभी जूनियर इंजीनियर्स को एंड्रोयड फोन व सीयूजी नंबर उपलब्ध कराए जाएं।

- जूनियर इंजीनियर्स के स्थायीकरण अविलंब नियमानुसार किए जाएं।

- जूनियर इंजीनियर्स को स्टाक व टीएंडपी के अदेयता प्रमाण पत्र खंड स्तर से उपलब्ध कराए जाएं।

- जूनियर इंजीनियर्स के सेवा सत्यापन प्रमाण-पत्र खंड स्तर से उपलब्ध कराए जाएं।

- जूनियर इंजीनियर्स की जीपीएफ, एनपीएस की पासबुक की प्रविष्टियां अद्यतन कर हस्ताक्षर कराकर पूर्ण कराई जाएं।

chat bot
आपका साथी