कटोरी व थाली बजाकर जताया विरोध, किया प्रदर्शन

सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिचाई एवं जल संसाधन विभाग उप्र के बैनर तले मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:17 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:17 AM (IST)
कटोरी व थाली बजाकर जताया विरोध, किया प्रदर्शन
कटोरी व थाली बजाकर जताया विरोध, किया प्रदर्शन

मेरठ,जेएनएन। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिचाई एवं जल संसाधन विभाग उप्र के बैनर तले मंगलवार को जूनियर इंजीनियर्स व सहायक अभियंताओं ने अधिशासी अभियंताओं के कार्यालयों के बाहर धरना दिया। जनपद अध्यक्ष ई. यासिर अराफात के नेतृत्व में घंटा, चम्मच, कटोरी बजाकर ध्यान आकर्षित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सिचाई विभाग में मध्य गंगानहर निर्माण खंड छह, अनूपशहर शाखा खंड गंगानहर, मेरठ खंड गंगानहर व ड्रेनेज खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर विरोध जताया। ब्रजेश वशिष्ठ, नीरज कुमार पांडेय, हिमांशु शर्मा, नीरज सागर, प्रवीन कुमार, संजीव मलिक, रविद्र भारती, रमोद कुमार शर्मा, मुजाहिद अली, एनपीएस मथुरिया, सीपी सिंह रावल व महिला अभियंता ई. वैजयंती समेत 70 जूनियर इंजीनियर्स व सहायक अभियंता मौजूद रहे। यह रही प्रमुख मांग

नियम विरूद्ध किए गए स्थानांतरण पर रोक।

जूनियर इंजीनियर्स पर सिल्ट सफाई, गड्ढामुक्ति व पुल-पुलिया के डाटा आनलाइन अपलोड करने का दबाव न बनाया जाए।

सभी जूनियर इंजीनियर्स को एंड्रायड फोन व सीयूजी नंबर उपलब्ध कराए जाएं।

जूनियर इंजीनियर्स के स्थायीकरण अविलंब नियमानुसार किए जाएं।

जूनियर इंजीनियर्स को स्टाक व टीएंडपी के अदेयता प्रमाण पत्र खंड स्तर से उपलब्ध कराए जाएं।

जूनियर इंजीनियर्स के सेवा सत्यापन प्रमाण-पत्र खंड स्तर से उपलब्ध कराए जाएं।

जूनियर इंजीनियर्स की जीपीएफ, एनपीएस की पासबुक की प्रविष्टियां अद्यतन कर हस्ताक्षर कराकर पूर्ण कराई जाएं।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन: लखीमपुरी खीरी की घटना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन ने कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भाकियू ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग के अलावा तीनों कृषि कानूनों की वापसी के लिए प्रदर्शन किया गया।

भाकियू पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, सत्यवीर जंगेठी, राजकुमार करनावल, विनोद जटौली, बबलू जटौली, महकार सिंह, रविद्र दौरालिया व प्रशांत चौधरी आदि दोपहर करीब 12 बजे ट्रैक्टर-ट्राली से कलक्ट्रेट पर पहुंचे और परिसर में धरने पर बैठ गए। दोपहर ढाई बजे अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम सुनीता सिंह को ज्ञापन सौंपने के बाद धरना समाप्त किया। प्रमोद कुमार, महबूब अली, वीरपाल, अजय, सुशील पटेल आदि मौजूद रहे।

ये रहीं सात मुख्य मांगें

- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर गिरफ्तारी की मांग।

- नए तीनों कृषि कानूनों की वापसी।

- एमएसपी को कानूनी दर्जा।

- बेमौसम बारिश व बाढ़ से फसलों को नुकसान का किसानों को मुआवजा।

- किसानों को जरूरत के अनुसार खाद की आपूर्ति।

- चीनी मिलों को समय से चलाकर तत्काल बकाया भुगतान।

- बेसहारा पशुओं के लिए विशेष प्रबंध कर किसानों के नुकसान को बचाया जाए।

chat bot
आपका साथी