अभियंताओं ने कराया रामायण पाठ

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सिचाई विभाग की ओर से मध्य गंगा नहर कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में रामायण पाठ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 11:07 PM (IST)
अभियंताओं ने कराया रामायण पाठ
अभियंताओं ने कराया रामायण पाठ

मेरठ, जेएनएन। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सिचाई विभाग की ओर से मध्य गंगा नहर कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में रामायण पाठ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल व संजीव जैन सिक्का ने फीता काटकर किया। कथावाचक राकेश कांत कौशिक ने महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण पाठ का भावपूर्ण वर्णन किया। अधिशासी अभियंता द्रुण कुमार, मध्य गंगानहर निर्माण मंडल के अधीक्षण अभियंता अनुराग अग्रवाल, ड्रेनेज खंड प्रथम मेरठ अधिशासी अभियंता द्रुण कुमार, मेरठ खंड गंगा नहर अधिशासी अभियंता आशुतोष सारस्वत, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी, एसडीओ पंकज कुमार जैन, नवरत्न, अशोक कुमार जैन, अवर अभियंता जयप्रकाश, जागेश कुमार, सत्यवीर सिंह, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, प्रदीप सोनकर, अमित, मुकुल त्यागी व टीडी भारद्वाज समेत कॉलोनी के कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी