संयुक्त अभियान चलाकर हापुड़ रोड चौराहे से भूमिया पुल तक हटाया गया अतिक्रमण Meerut News

दुकानदारों के विरोध को दरकिनार करते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त अभियान चलाकर हापुड़ रोड चौराहे से भूमिया पुल तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 03:23 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 03:23 PM (IST)
संयुक्त अभियान चलाकर हापुड़ रोड चौराहे से भूमिया पुल तक हटाया गया अतिक्रमण Meerut News
संयुक्त अभियान चलाकर हापुड़ रोड चौराहे से भूमिया पुल तक हटाया गया अतिक्रमण Meerut News

मेरठ, जेएनएन। जिला प्रशासन और नगर निगम ने मंगलवार को संयुक्त अभियान चलाकर हापुड़ रोड चौराहे से भूमिया पुल तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश की। लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट और सहायक नगर आयुक्त ने एक न सुनी। एक तरफ से नाले के ऊपर बने पक्के स्लैब तोड़ने के निर्देश प्रवर्तन दल को दिए। दोपहर एक बजे से शुरू हुए अभियान में अभी तक जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने हापुड़ चौराहे से गोलाकुंआ चौराहे तक करीब 60 दुकानों के आगे बने नाले पर पक्के स्लैब और टीन शेड तोड़ दिए हैं

सख्‍ती के बाद दुकानदार बैकफुट पर

सड़क पर रखा सामान भी दस्ते ने जब्त कर लिया है। जगन छोले भटूरे की दुकान पर सबसे पहले विरोध हुआ। सिटी मजिस्ट्रेट संजय पांडेय ने कहा कि दो बार सड़क पर अतिक्रमण चिन्हित किया जा चुका है। पूर्व में दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया है। अब कोई सुनवाई नही होगी। अतिक्रमण हटाने का जो विरोध करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन और नगर निगम की सख्ती के बाद दुकानदार बैकफुट पर आ गए। मालूम हो कि हापुड़ रोड चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाना है। अतिक्रमण अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह, सीओ कोतवाली दिनेश चंद्र शुक्ला, कर निर्धारण अधिकारी नरसिंह राणा समेत प्रवर्तन दल मौजूद रहा। अतिक्रमण अभियान लिसाड़ी गेट थाने वाले मार्ग और गोलाकुंआ क्षेत्र में भी चलेगा। 

chat bot
आपका साथी